.

जिलाधिकारी ने रेनो शोरूम पर लांच किया नयी मॉडल की डस्टर


आजमगढ़: देश की सबसे तेज विकास करने वाली आटो मोबाइल निर्माता कम्पनी रेनो इण्डिया के हमीदपुर शहीदवारा स्थित शोरूम पर जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 ने नई डस्टर की लांचिग की आई0ए0 आटो मोबाइल्स के प्रो0 हाशिम ने बताया कि नई डस्टर रेंज की बनावट में नया सी0एम0ओ0 10, और ‘टी 4 ईऐडई, बनावट एवं तकनीक सम्बन्धी 32 से अधिक बदलाव किया गया है। डीजल एवं पेट्रोल दोनों विकल्प के साथ लाल नारंगी रंग में लान्च की गयी है। उन्नत इंजीनियरिंग बनावट, सुरक्षा व आराम की खूबिया भी नई डस्टर में है। इसके पेट्रोल आधारित माॅडल (4 x 4) की आरम्भिक 8,46,900=00 रू0 (एक्स दिल्ली) है। जब कि सर्वोच्च माॅडल ए0डब्लू0डी0 (4 x 4) की आरम्भिक कीमत 13,56,999=00 रू0 (एक्स-दिल्ली) है। इसके साथ ही डस्टर की बिल्कुल नई डस्टर डीजल इंजन में भारत में पहली 6 स्पीड ईजी-आर ए0एम0टी0 भी लगा होगा। जिसकी आरम्भिक कीमत 11,66,999=00 रूपये (एम्स-दिल्ली) है। बुकिंग शुरू हो चुकी है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 ने कहा कि डस्टर गाडी का लुक पहले ही अच्छा था अब और सुन्दर दिख रही है। उन्होनें प्रोपराइटर हाशिम को शुभकामनाएं दी और शोरूम की तारीफ की। इस अवसर पर क्षेत्र की गणमान्य लोग उपस्थित रहे।   
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment