आजमगढ़: जनपद वासियों के लिए खतरे की घंटी बज रही है फोटो के अलावा राशनकार्ड, मतदाता पहचान पत्र की छायाप्रति लगे आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र के पुराने आवेदन पत्र को निष्प्रयोज्य समझ कबाड़ी को नीलाम कर दिया गया है । लेकिन शिकायत करने पर भी तहसील प्रशासन इसे कहीं से कुछ गलत और उसके दुरुपयोग की बात से इन्कार कर रहा है जबकि कि सभी जंतर सभी जानते है कि इन आवेदनों के साथ लगे दस्तावेज़ों जैसे कि संबंधित के फोटो, मतदाता पहचान पत्र और राशनकार्ड की छाया प्रति का सिमकार्ड व अन्य सेव लेने में दुरूपयोग बड़ी आसानी से प्रयोग किया जा सकता है।
शहर के हरवंशपुर मुहल्ला स्थित पुराने पुल के समीप एक कबाड़ी की दुकान पर कई बोरों में भारी संख्या में सदर तहसील से संबंधित आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र के पुराने आवेदन पत्रों को देख अगल-बगल के लोगों की भीड़ लग गई। लोगों का कहना था कि यदि संबंधित आवेदन पत्र निष्प्रयोज्य थे तो उसे जला देना चाहिए थे जिससे कि इस पर लगे अन्य प्रमाण पत्र का किसी तरह से दुरुपयोग होने से बचाया जा सकता है। इस बात की आम होते तहसील प्रशासन हरकत में आया। नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उनका कहना था कि पिछले दिनों निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने साफ-सफाई रखने की बात कही थी। इससे निष्प्रयोज्य पुराने आवेदन पत्र को बेचा गया है। इसका किसी तरह दुरुपयोग नहीं हो सकता। हालांकि उनके जाने के बाद कबाड़ी हरकत में आया और संबंधित पुराने कागजातों को कहीं हटा दिया।
सदर तहसील में वर्षों पुराने आवेदन पत्रों की नीलामी और उससे प्राप्त धनराशि को सरकारी कोष में रखने की बात तहसील प्रशासन भले कर रहा हो। उधर, इस बात की भी लोगों मे चर्चा रही कि आखिर कई बोरा बेचे गए पुराने दस्तावेज की धनराशि से कितना लाभ होगा। बहरहाल लोगों की बात जो भी हो लेकिन यह कितना सही और कितना गलत है यह तो तहसील प्रशासन ही जाने।

Blogger Comment
Facebook Comment