बरदह (आजमगढ़) : विकास खंड ठेकमा के पसिका के ब्रह्म बाबा स्थान के खेल मैदान में 30 अप्रैल से आयोजित दो दिवसीय अंतर जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर है। रविवार को लक्ष्मण पुरस्कार विजेता वाराणसी के कबड्डी कोच व पूर्व एशिया चैम्पियनशिप (सैफ) तारकेश्वर ने टीम के साथ पहुंच कर खेल मैदान का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के आयोजक लालगंज के विधायक बेचई सरोज से मुलाकात कर कबड्डी के लिए उपयुक्त मैदान बनाने पर मंत्रणा की। कबड्डी कोच तारकेश्वर ¨सह ने बताया कि उद्घाटन मैच बिहार और लालगंज टीम के बीच होगा। प्रतियोगिता में इलाहाबाद, मिर्जापुर, जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़ एवं तरौका मऊ की टीमें शामिल होंगी। दो दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में महिला वर्ग में बिहारी एवं मिर्जापुर की टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। इसके लिए मैदान अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होगा। कोच टीम में संतोष ¨सह, मनीष पांडेय, रानाप्रताप ¨सह, सुनील यादव, अनूप पटेल आदि थे। इस मौके पर देवी प्रसाद जायसवाल, किशोरी सेठ, श्रीप्रकाश राय, राजपत यादव, अभिषेक मिश्रा, ठाकुर, बीडी, लल्लन यादव, मनवास यादव, मनोज राय, मुन्ना राय थे।
Blogger Comment
Facebook Comment