.

सद्भावना क्रिकेट मैच में जिलाधिकारी की टीम ने बाजी मारी

जिलाधिकारी एकादश टीम ने 12.4 ओवर में 98 रन बनाकर विजेता रही जबकि यू0 बी0 आई0 एकादश टीम 15 ओवर में सभी विकेट गँवाकर 97 रन ही बना पायी। 

टास जीतकर जिलाधिकारी एकादश ने क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। बल्लेबाजी पर उतरी यू0 बी0 आई0 एकादश टीम निर्धारित 15 ओवर में 97 रन बनाकर आल आऊट हो गयी। बल्लेबाजी कें रवीश ने 25 रन, शिवम् ने 16 रन तथा अखिलेश  ने 12 रनों का योगदान किया। जिलाधिकारी एकादश टीम ने क्षेत्र रक्षण करते हुए योगेश ने 10 रन देकर 5 विकेट डीएम सुहास एल वाई ने 26 रन देकर 2 विकेट तथा विपिन ने 21 रन देकर 2 विकेट लिया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जिलाधिकारी एकादश टीम ने 12.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 98 रन बनाया जिसमें मुकेश यादव नाबाद 50 रन तथा सरवन ने नाबाद 27 रनों का योगदान किया। जिलाधिकारी 10 रन बनाकर आऊट हो गये। यू0 बी0 आई0 एकादश टीम के दुर्गा, विकास एवं रवि ने एक-एक विकेट लिए। मैच के अम्पायर भानू प्रकाश शर्मा एवं शम्भू प्रसाद यादव रहे जबकि स्कोरर पवनीश यादव थे।
मैच में जिलाधिकारी ने विजेता एवं उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया। यू0 बी0 आई0 उप महाप्रबन्धक शैलेष सिंह ने आल राउण्डर बेस्ट प्लेयर की ट्राफी डी0 एम0 सुहास एल वाई को दी। बेस्ट फील्डर का अवार्ड यू0 बी0 आई0 टीम के जैदी को मिला। बेस्ट बल्लेबाज के रूप में मुकेश यादव पुरस्कृत किये गये। पुरस्कार वितरण करते हुए जिलाधिकारी ने स्टेडियम सुदृढृीकरण हेतु 10 लाख रूपये की घोषणा की। अन्त में कार्यक्रम का संचालन कर रहे क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी चन्द्रमौलि पाण्डेय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रशासन टीम में पुलिस कप्तान दयानन्द मिश्र, अपर आयुक्त अनिल कुमार मिश्र, एस0 पी0 ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर के0 के0 सरोज, एस0 डी0 एम0 दुर्गेश मिश्र, प्रोबेशन अधिकारी विपिन सोनकर, पवन कुमार, मुकेश यादव, रविन्द्र कुमार, भूपेन्द्र वीर सिंह, अंकुर मलिक, हिमांशु गुप्ता, नितिन पाण्डेय, ज्ञानचन्द शुक्ल, चन्द्रमौलि पाण्डेय तथा यू0 बी0 आई0 टीम में बृजेश कुमार, राहुल, शिवम्, समीर, विकास, रवीश, दुर्गा, एकवेन्द्र, अखिलेश, पंकज, दीपक एवं मनीष थे।
इस मौके पर जिला कमाण्डेण्ट होमगार्डस, सत्य प्रकाश सिंह, कोतवाल ईशा खान, रामसुन्दर यादव, दीनू जायसवाल, आनन्ददेव उपाध्याय, मनोज कुमार, सहित अनेक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment