.

व्यापार मंडल: 04 अप्रैल को प्रदेश रहेगा बन्द

सर्राफा पर उत्पाद शुल्क के खिलाफ लामबन्द हुए व्यापार

आजमगढ़। सर्राफा पर उत्पाद शुल्क के विरोध में धीरे-धीरे सर्राफा व्यवसाय से जुड़े लोगों के अतिरिक्त व्यवसायियों के सारे संगठन आन्दोलन करने को तैयार हो गये हैं। इस परिप्रेक्ष्य में रविवार को स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने सर्राफा व्यवसाय पर एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क के विरोध में 04 अप्रैल को उत्तर प्रदेश बन्द' का आवाहन करते हुए समस्त व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठान बन्द कर केन्द्र सरकार के इस निर्णय का विरोध करने का अनुरोध किया और व्यापारी एकता को प्रदर्शित करने की अपेक्षा की। प्रान्तीय उपाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने सर्राफ ा व्यवसाय पर उत्पाद कर लगाना अन्यायपूर्ण कार्य है। अहिंसक तरीके से लोकतान्त्रिक मार्ग पर चलते हुए सर्राफा व्यवसायी 33 दिनों से आन्दोलन चला रहे हैं परन्तु केन्द्र सरकार तनिक विचार नहीं कर रही है। इस अन्याय के खिलाफ व्यापार मण्डल पूरी मजबूती से समर्थन करते हुए व्यापारी एकता के साथ सरकार पर दबाव डालेगा और 04 अप्रैल को प्रदेश बन्द रखेगा।

जिला महामंत्री श्रीकान्त मौर्या ने कहा कि सर्राफा व्यवसाय है उद्योग नहीं इसलिए इस पर उत्पाद शुल्क लगाना ही नहीं चाहिए। इस शुल्क से जेवरात मँहगें तो होंगे साथ ही व्यापारियों को अलग-अलग हिसाब रखना पड़ेगा और विभागीय कर्मचारियों का व्यापारियों पर उत्पीड़न नगर अध्यक्ष सन्त प्रसाद अग्रवाल उर्फ सन्तू बाबू ने उत्पाद शुल्क वापस लिए जाने हेतु केन्द्र सरकार पर दबाव बनाया जाना आवश्यक है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के आवाहन पर प्रदेश बन्द को व्यापारी अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए सफल बनाये ताकि सरकारों को व्यवसायियों की ताकत का अन्दाजा लग सकें। पत्रकार वार्ता में रेडीमेड संघ के अध्यक्ष मुकुन्द अग्रवाल, गल्ला संघ के अध्यक्ष प्रभुनाथ अग्रवाल, जनरल मर्चेण्ट संघ के अध्यक्ष सुआल प्रसाद गोंड, किराना संघ के अध्यक्ष विनय गुप्ता सहित अनेक टेÑड संघों के पदाधिकारियों ने 04 अप्रैल सोमवार को अपने कारोबार को बन्द कर ''प्रदेश बन्द'' को सफल बनाने की घोषणा की और सर्राफा व्यवसाय से उत्पाद शुल्क समाप्त किये जाने का समर्थन किया। 

वार्ता में मनोज बर्नवाल, परवेज अहमद, ख्वाजा शोएब, सहित दर्जनों व्यवसायिक संघों के  प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment