आजमगढ़। भारत रक्षा दल के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित रिक्शा स्टैण्ड पर भारत के प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम 1857 के अग्रदूत शहीद मंगल पाण्डेय की पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनायी गयी।
भारत रक्षा दल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्त्ताओं ने अमर शहीद मंगल पाण्डेय के चित्र पर फूल माला चढ़ाया और अपनी श्रद्धाँजलि अर्पित की।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश बलिया जनपद के नगवा ग्राम में सन् 1827 में जन्में अमर शहीद मंगल पाण्डेय जीविकोपार्जन हेतु ब्रिटिश सेना की 34र्वी इन्फेन्टरी बंगाल के बैंरकपुर में भर्ती हुए। सेना में प्रयुक्त होने वाले कारतूस में गाय एवं सूअर की चर्बी के प्रयोग की जानकारी एक जमादार से हाने पर उन्होंने विरोध किया और सेना के एक अधिकारी एवं उसके उसके सहायक को गोली मारकर अंग्रेजी फौज के खिलाफ जंग शुरू कर दी। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर 8 अप्रैल 1857 ई0 को अंग्रेजों ने सार्वजनिक तौर से फाँसी दे दी। अंग्रेजों की इस बर्बर कार्यवाही ने 10 मई 1857 को अंग्रेजी हुकूमत के विरूद्ध सम्पूर्ण भारत में क्रान्ति का बिगुल बजा दिया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष उमेश सिंह गुड्डू ने युवा पीढ़ी से कहा कि अत्याचार के खिलाफ संघर्ष की प्रेरणा मंगल पाण्डेय से मिलती है। इनका अनुकरण करना इनके प्रति सच्ची श्रद्धाँजलि होगी।
इस मौके पर हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव, मो0 अफजल, निशीथ रंजन तिवारी, डा0 राजीव पाण्डेय, प्रवीण कुमार गोंड, रामजनम निषाद, राजकिशोर सिंह, मुकेश यादव, रणजीत सिंह, धर्मवीर विश्वकर्मा, विजय कुमार गौतम, अतुल श्रीवास्तव, राजीव गुप्ता, उमेश गिरी, आर0 पी0 श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, पप्पू, चन्द्रप्रकाश आदि उपस्थित रहे।

Blogger Comment
Facebook Comment