आजमगढ़. कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौडि़या बाजार में साइकिल सवार छात्राओं को बचाने में दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गयी। इसी बीच इसी अफरातफरी में वहां से गुजर रही स्कार्पियो सड़क पर गिरे लोगों को रौंदते हुए निकल गयी जिससे 02 व्यक्तियों की मौत हो गयी। स्कार्पियो के धक्के से आधा दर्जन अन्य लोग घायल हो गये थे।
मिली जानकारी के अतरौलिया थाना क्षेत्र के भीलमपुर छपरा भटपूरवा गांव निवासी चंद्रशेखर शर्मा (40) पुत्र रामदेव अपनी पत्नी सुमन (37) व छह माह के पुत्र अभिषेक के साथ जिला मुख्यालय दवा लेने आया था। शाम करीब 4 बजे वह दवा लेकर बाइक से वापस घर लौट रहा था। अभी वह कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौडि़या बाजार स्थित रामलीला मैदान के पास ही पहुंचा था कि बाइक के सामने अचानक कुछ छात्राएं आ गयीं। उन्हें बचाने के चक्कर में चंद्रशेखर की बाइक सामने से आ रही एक अन्य बाइक से टकरा गयी। इस दुर्घटना में चंद्रशेखर बाइक सहित सड़क पर गिर पड़ा।
अभी लोग उसे उठाते कि वहां से गुजर रही स्कार्पियो चंद्रशेखर को रौंदते हुए निगल गयी। दुर्घटना में चंद्रशेखर की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तेज गति स्कार्पियो के धक्के से उसकी पत्नी सुमन, पुत्र अभिषेक, रायपुर कादी निवासी छात्रा संगीता (16) पुत्री रामचेत, कौडि़या निवासी शिवम (17) पुत्र शिवप्रसाद, मदनपट्टी निवासी नीलम (15) पुत्री लालमन गंभीर रुप से घायल हो गये। दूसरी बाइक पर सवार युवकों को भी गंभीर चोटें आयी जिसमे कासिम कि भी मौत हो गयी ।मौके पर भरी पुलिस बल ने पहुंच सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया। अभी सुमन की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment