.

अलग-अलग घटनाओं में दम्पति समेत 4 झुलसे

आजमगढ़. अलग-अलग कारणों से झुलसे दंपती समेत चार लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां तीन लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। वहीं एक महिला के परिजन चिकित्सकीय सलाह पर उसे बेहतर उपचार हेतु अन्यत्र लेकर चले गए। , 
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो निवासी नीलम (30) गुरुवार की शाम चूल्हे पर भोजन बनाते समय कपड़ों में आग पकड़ लेने पर वह बुरी तरह झुलस गई। आग की लपटों से घिरी नीलम की चीख सुनकर उसे बचाने पहुंचा पति राजू (35) भी झुलस गया। गंभीर रूप से झुलसे दंपती को परिजनों ने गुरुवार की रात करीब नौ बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। इसी क्रम में नगर कोतवाली क्षेत्र के बागेश्वर नगर निवासी सोनी देवी (50) पत्नी राजबली गुरुवार की शाम अबूझ हाल में झुलस गई। परिजन उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल ले आए। चिकित्सक की सलाह पर परिजनों ने सोनी देवी को किसी दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया है। इसी क्रम में मऊ जिला अस्पताल से रेफर की गई 26 वर्षीय मंजू पत्नी प्रमोद को परिजनों ने गुरुवार की शाम जिला अस्पताल में भर्ती कराया। झुलसी महिला मऊ जिले के दोहरीघाट थानांतर्गत रसूलपुर गांव की रहने वाली है। परिजनों के अनुसार वह बीते सोमवार को झुलस गई थी।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment