.

मवेशी लदा ट्रक ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा खाईं में पलटा , 02 घायल , 05 पशु मरे


महराजगंज (आजमगढ़) : क्षेत्र के रुपयनपुर गांव के समीप शुक्रवार की भोर में 23 मवेशी लदा ट्रक सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मारते हुए खाईं में पलट गया। इस घटना में ट्रैक्टर चालक और उस पर सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया जिनका अलग-अलग स्थानों पर उपचार चल रहा है। उधर, मौका देख ट्रक के चालक व खलासी फरार हो गए जबकि ट्रक लदे एक भैंस व 22 पड़वा में पांच की मौत हो गई।
 कंधरापुर थाना के असाधर पट्टी गांव निवासी पीयूष यादव (22) पुत्र स्व. राजेंद्र यादव गांव के ही सुग्रीव निषाद (60) के साथ गुरुवार की देर शाम ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भूसा लादने महरागंज के सहदेवगंज बाजार जा रहा था। रुपयनपुर गांव के पास ही ट्रैक्टर खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़ी कर उसी पर सोने लगे। इसी बीच भोर में बिलरियागंज की तरफ से सुल्तानपुर जिले का नंबर लिखा मवेशियों से लटा ट्रक ट्रैक्टर में जा टकराया। इस घटना में ट्रैक्टर चालक पीयूष व सुग्रीव घायल हो गए जिन्हें सीएचसी बिलरियागंज भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देख पीयूष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष शिशिर त्रिवेदी ने बरामद मवेशियों को ग्रामीणों को सुपुर्द कर दिया जबकि मरे मवेशियों को दफना दिया गया। बताया कि अभी तक इस मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। साथ ही ट्रक के बारे में पता किया जा रहा है। 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment