
आजमगढ़: अग्निशमन सप्ताह के तत्वावधान में शुक्रवार को जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर सीएफओ सुभाष सिंह ने रवाना किया। उन्होंने बताया 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर घटित भीषण अग्निकांड में फायर सर्विस के 66 अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन दिवंगत अग्निशमन अधिकारियों व कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के रूप में व उसी दिन अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। उन्होंने 14 से 20 अप्रैल तक अग्निसुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। अग्नि सुरक्षा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य जनता का ध्यान अग्नि के दुष्परिणामों की ओर आकृष्ट कराना और अग्नि से रोकथाम के संबंध में जागृति पैदा करना है। उन्होंने बताया कि अग्नि जागरुकता 14 से 20 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से 14 को श्रद्धांजलि व 15 को रैली पंपलेट आदि का वितरण किया गया। रैली ब्रह्मस्थान, पहाड़पुर, तकिया, चौक, कोतवाली व नरौली से हाइडिल चौराहा, मऊ रोड सिधारी, रैदोपुर से कालीनगंज होते हुए हर्रा की चुंगी, हाफिजपुर, भवरनाथ बाईपास होकर ब्रह्मस्थान वापस आएगी। इस अवसर पर प्रभारी फायर सर्विस अफरोज आलम खान, पतिराम यादव, मोती लाल, बीरबल राम सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment