बम-बम बोल रहा है काशी पर झुमे श्रद्धालु
आजमगढ़। शहर के पुरानी कोतवाली स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शिव परिवार की नई प्रतिमा के स्थापना के बाद भव्य भंडारे व जागरण का आयोजन किया गया। ‘बम-बम बोल रहा है काशी‘ गीत पर जहां भक्तगण झूमकर नाचे, वहीं शिव परिवार का दर्शन कर सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
जागरण की शुरूआत कलाकारों ने भगवान शिव की आरती ‘ओम नमः शिवाय‘ से की। इसके बाद भक्ति गीतों व भजन का कार्यक्रम शुरू हुआ तो देर रात तक चलता रहा। ‘बम-बम बोल रहा है काशी‘, ‘खेले मसाने में होली‘, ‘बड़े प्यार से बाबा को रिझा दो‘ गीत सुनाकर कलाकारों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। आरती में भी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर अरविंद मोदनवाल, विनय जायसवाल, प्रभाकर सेठ, विपुल अग्रवाल, डब्बू रूंगटा, राजू सेठ, पवन अग्रवाल, संगम अरोड़ा, कन्हैया, संजय भोसले, आकाश, पप्पू अग्रवाल, राधामोहन, पद्माकर लाल वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Blogger Comment
Facebook Comment