.

सर्राफा हड़ताल : लगन में बंदी से आम आदमी की बढ़ी मुसीबत



व्यपारियों ने कहा समस्या समाधान करे सरकार


आजमगढ़। उत्पादन शुल्क में वृद्धि से नाराज सर्राफा  व्यवसायियों  का विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख विरोध प्रदर्शन किया। आभूषणों की दुकानों में बंदी का असर अब आम आदमी पर दिखने लगा है। खासतौर पर जिन घरो में शादी विवाह के कार्यक्रम हैं वे लोग खासे परेशान दिख रहे है। वहीं व्यापारी है कि समस्या समाधान तक आंदोलन जारी रखने की जिद पर अड़े हुए है।
शुक्रवार को भी सराफा मंडी सहित कस्वे व चट्टी चौराहों की दुकाने भी बंद रही। जगह जगह व्यापारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान लोगों ने केंद्र सरकार को जन विरोधी बताते हुए जमकर नारेबाजी की। मांग पूरी न होने पर व्यापारियों द्वारा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गयी। अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस काले कानून का हर स्तर पर विरोध किया जायेगा। केन्द्र सरकार द्वारा लगाए गए इस काले कानून को जब तक हटाया नहीं जाएगा तब तक हम व्यापारी इसका विरोध करते रहेंगे। उत्पादन शुल्क एक फीसद सरकार लगाने जा रही हैं। दो लाख की खरीददारी पर पैनकार्ड होना जरूरी है। ऐसे में सराफा कारोबार पूरी तरह से प्रभावित होगा। इस अवसर पर अजय अग्रवाल, संदीप सेठ, मनोज बरनवाल, सोहन सेठ, पदमाकर लाल वर्मा, माया सेठ, राकेश सेठ, राजेश अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, सूरज सेठ, अनिल शुक्ला, विवेकानंद, अजय सेठ, दिलीप सोनी, जफर, आशीष गोयल आदि उपस्थित थे।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment