.

दलित मजदूर से मारपीट के मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 13 पर मुकदमा

पांच माह बाद रिपोर्ट दर्ज की गई


आजमगढ़ : निजामाबाद थाने में गुरुवार को एक दलित मजदूर को मारपीट कर घायल करने के मामले में घटना के पांच माह बाद स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमा यादव सहित तीन नामजद व दस अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। बताते हैं कि निजामाबाद कस्बे के हुसैनाबाद निवासी व कपड़ा व्यवसायी प्रेम प्रकाश द्विवेदी बीते वर्ष 18 अक्टूबर को अपने घर पर चबूतरे का निर्माण करा रहे थे। निर्माण कार्य में स्थानीय राजगीर व मजदूर लगे थे। आरोप है कि दोपहर करीब तीन बजे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमा यादव अपने कुछ समर्थकों के साथ वहां पहुंची और निर्माण कार्य में जुटे राजगीरों व मजदूरों को मारापीटा। हमले में स्थानीय अमहा तौफीक ग्राम निवासी गुड्डू मुसहर को काफी चोटें आई। पीड़ित का आरोप है कि घटना के दूसरे दिन नगर पंचायत अध्यक्ष अपने कुछ समर्थकों के साथ रिपोर्ट दर्ज न कराने के लिए दबाव बनाने उसके घर पहुंचीं। भयवश पीड़ित अपने परिवार के साथ घर से पलायन कर गया। पीड़ित पक्ष न्याय की गुहार लगाने के लिए तत्कालीन एसपी राकेश चंद साहू के समक्ष प्रस्तुत हुआ। उनके निर्देश पर मामले की जांच क्षेत्राधिकारी स्तर पर की गई। जांच रिपोर्ट मिलने क बाद इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर घटना के पांच माह बाद नामजद किए गए तीन व दस अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment