.

आठ मार्च तक चलेगा शिल्प मेला

आजमगढ़ : निर्धन महिला रोजगार वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को बिहारी जी मंदिर के समीप एक वाटिका में क्राफ्ट व शिल्प महोत्सव तथा मेले का आयोजन किया गया। शिल्प मेले की जानकारी देते हुए सोसाइटी के रामू भाई ने बताया कि आजमगढ़ शहर में इस तरह का यह पहला मेला है। इस मेले में फर्नीचर, ज्वैलरी, बनारसी सूट व साड़ी, लेदर के जैकेट, बेल्ट, पर्स भोपाल की जड़ी-बूटी, आयुर्वेदिक दवाएं, राजस्थानी चूरन, आचार, प्रतापगढ़ का आंवला, काटन की साड़ी विभिन्न प्रकार की मशीने, जयपुर का मशहूर लहंगा-चुनरी, दर्दनाशक दवाएं, कुर्ती, खटाई, हलवा, भेलपुर, नान खटाई के साथ-साथ फ्रूट स्टाल व खिलौने की दुकान व स्टाल लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि आजमगढ़ में रहने वाले बहुत से ऐसे लोग हैं जो यहां प्रदर्शित सामान सहारनपुर, अमरोहा, भोपाल व जयपुर नहीं जा पाते हैं और अगर जाते भी हैं तो वजनी व बड़े सामान होने के कारण साथ नहीं ला पाते। इसी हम यह सामान आपके शहर में उचित दाम पर देते हैं। यह मेला दो बजे दोपहर से शुरू होता है और रात्रि दस बजे तक लोगों के लिए खुला रहता है। यह महोत्सव आगामी आठ मार्च तक चलेगा।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment