.

व्यापार प्रतिनिधि मंडल पहुंचा मुबारकपुर थाने

तीन वर्ष के लापता बच्चें को लेकर किया वार्ता 


मुबाकरपुर/आजमगढ़। तीन वर्षीय बच्चा जुल्करनैन के गायब होने के छह दिन बाद भी मुबारकपुर पुलिस के हाथ कोई  सुराग नही लगा। यह मामला जहां पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। मुबाकरपुर पुलिस लापता बच्चे को खोजने के लिए जगह -जगह दबिश दे रही है। इस संबध में व्यापार सर्राफा मुबारकपुर के अध्यक्ष सुनील वर्मा अपने समर्थको के साथ मुबारकपुर थाने में पहुचे और लापता बच्चें के बारे में जानकारी लिया। मुबारकपुर प्रभारी निरीक्षक संतलाल यादव ने व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया और कहा कि पुलिस लापता किशोर जुलकरनैन की खोज के लिए टीम गठित  की गई है। जिस पर तेजी से खोज बीन चल रही है। जल्द ही जुलकर नैन बरामद हो जायेगा। जुल्करनैन के गायब होने की सुचना से जहाँ पूरा क्षेत्र गमजदा है परिजन किसी अनहोनी घटना से दहशत में हैं। पुलिस भी अपने स्तर से बच्चे को सकुशल बरामद करने में जुटी हुई  और पुलिस के मुताबिक जल्द ही बच्चे को बरामद कर लिया जायेगा।  मुबारकपुर नगर के प्रमुख समाजसेवी नगर  सरार्फा व्यपार मण्डल के अध्यक्ष एवं पूर्व उप चेयरमैन सुनील वर्मा  मंगलवार   की रात थाने पर पहुंच करप्रभारी  निरीक्षक से गहन वार्ता किया। उन्होने बताया कि जनपद मऊ के मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के खैराबाद  पश्चिम मोहल्ला निवासी  मो अबुजर  अंसारी  के तीन वर्षीय मासूम पुत्र जुल्करनैन के गायब होने की घटना पर दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहाकि  इस घटना से मुबारकपुर की छवि खराब  हुई है इस लिए जितनी भी जल्दी हो बच्चे को सकुशल पुलिस बरामद कराकर  मासूम बच्चे की माँ के गोंद में बच्चा पहुंचाएं और दोषियों के कड़ी कार्यवाई करे। कोतवाल संतलाल यादव ने उन्हें पूरा भरोसा  दिया कि बच्चा जहाँ भी होगा जल्द से जल्द पुलिस बरामद कराने का पूरा पूरा प्रयास कर रही है तथा और पुलिस टीम गठित कर जगह जगह दबिश देकर बच्चे को उसके परिजनों को सौंपने का कार्य करेगी। सुनील वर्मा ने बताया कि यह पहली ऐसी घटना है परन्तु लगता है  बच्चा यहां नहीं है किसी ने  क्षेत्र से बाहर गायब किया है अब पुलिस का कार्य है कि जल्द बरामद करे । वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है परिजन को सुनील वर्मा ने सांत्वना देते हुए कहाकि मालिक पर भरोसा  रखो बच्चा जहाँ भी  होगा जल्द आप लोगों की गोंद में होगा पुलिस टीम लगी हुई है। इस मौके पर शाहिद जमाल,जमशेद आलम गुड्डू ,नौशाद  अहमद,जर्नाधन यादव,परवेज अहमद आदि लोग उपस्थित थे।




Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment