.

डीआइओएस ने नकल के आरोप में काली सूची में डाला

 आजमगढ़ : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक ने सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोंगरिया परीक्षा केन्द्र को नकल के आरोप में काली सूची में डाल दिया है। इसके अलावा पांच कक्ष निरीक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया गया है।  
 निरीक्षण के दौरान डीआईओएस चन्द्रजीत सिंह यादव को बोंगरिया केन्द्र व्यवस्थापक के कक्ष में जिस बाक्स में बोर्ड परीक्षा की सादी कापी रखी गई थी उसी जगह से रसायन विज्ञान की दो लिखी हुई कापी प्राप्त हुई। एक कापी पर अनुक्रमांक लिखा हुआ था। दूसरी पर अनुक्रमांक अंकित नहीं था। उन कापियों के साथ रसायन विज्ञान का एक मुद्रित पन्ना तथा हस्त लिखित रसायन विज्ञान की चिट प्राप्त हुई। केन्द्र व्यवस्थापक से अनुचित सामग्री पर हस्ताक्षर कराकर प्राप्त कर लिया गया है। चतुर्थ दल के प्रभारी बृजेश कुमार ने सत्यसेवा आदर्श इंटर कालेज मालटारी के केन्द्र व्यवस्थापक को परीक्षा कार्य में लापरवाही के कारण कार्यमुक्त करते हुए पुष्पा राय वरिष्ठ प्रवक्ता को केन्द्र व्यवस्थापक नियुक्त किया है। श्रीनाथ बाबा इंटर कालेज कीरतपुर में एक, श्रीमती अमरी देवी इंटर कालेज छत्तरपुर में कक्ष निरीक्षक के पास मोबाइल होने पर केन्द्र व्यवस्थापक को कड़ी फटकार लगाई। तृतीय सचल दल के प्रभारी राधेश्याम गुप्ता ने आदर्श इंटर कालेज जिगरसंडी से एक, श्री धनेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अफजलपुर से दो कक्ष निरीक्षक को कार्यमुक्त किया गया। षष्टम दल के प्रभारी ज्ञान प्रकाश राय ने समता बालिका इंटर कालेज सुराई सठियांव एवं एहिया उलूम इंटर कालेज मुबारकपुर से एक-एक कक्ष निरीक्षक को कार्यमुक्त किया।  जीयनपुर प्रतिनिधि के अनुसार एसडीएम सगड़ी हिमांशु कुमार गुप्ता ने बुधवार को शाम की पाली की हो रही इंटर की रसायन विज्ञान की परिक्षा के दौरान गुजराती देवी इंटर कालेज गदनपुर इच्छनपट्टी कंधरापुर विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के  दौरान केन्द्र व्यवस्थापक के कक्ष में भारी संख्या में गाइड व नकल सामाग्री मिली। एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए तत्काल केन्द्र व्यवस्थापक को हटाने का निर्देश दिया तथा जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रजीत सिंह  यादव को सेंटर को डिबार करने के लिए पत्र लिखा है। 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment