आजमगढ़ । जिले के फूलपुर थाने के जगदीशपुर मंडी के पास आज देर शाम एक मासूम बालक जिगर 5 वर्ष पुत्र रामु गोड़ का शव एकबोरे में मिलने से सनसनी फ़ैल गई । पुलिस के अनुसार जिगर आज दिन में 11 बजे घर से टाफी लेने निकल था काफी देर तक वापस नहीं आया तो परिवार में खलबली मच गई काफी खोजबीन हुई तो देर शाम मासूम का शव जगदीशपुर इंटर कॉलेज के पास स्थित पोखरे के समीप बोरे मे मिला । आशंका है की मासूम की हत्याकर उसे फेंका गया है ।
Blogger Comment
Facebook Comment