डी एम ने माना दलाल है सक्रिय

आजमगढ़. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र लाभार्थियों के सत्यापन की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने स्वीकार किया कि कहीं न कहीं दलाल भारी रहे हैं और उन्होंने अपात्रों का नाम सूची में शामिल कराया है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से दो टुक कहा कि यदि दलाल मिले तो उसके के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराये और एक भी पात्र योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। कैम्प कार्यालय में बुधवार हुई बैठक में विकास खण्ड वार समीक्षा करते हुए डीएम ने आपूर्ति निरीक्षकों के सत्यापन कार्य पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि एक भी पात्र लोगों का नाम छूटना नहीं चाहिए तथा अपात्र लोगों का नाम सूची में है उसे काटना सुनिश्चित करें। सरकार की जो मंशा हैं उसके अनुरूप कार्य करें। डीएम ने कहा कि आन लाइन फीडिंग में दलालों के माध्यम से अपात्र लोगों का नाम जुड़ गया है। उसे सूची से तत्काल हटाया जाय। फीडिंग में यदि दलाल सक्रिय रहेंगे तो योजना का लाभ पात्रो को नही मिल पायेगा। जो व्यक्ति इस पुनीत कार्य में दलाली करते पाया जाय उसके विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाय। उन्होने पूर्ति निरीक्षको को निर्देशित करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अन्दर सही-सही सत्यापन करेंए यदि सत्यापन के कार्य सही नहीं पाये जायेगे तो कार्यवाही की जायेगी। डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि इस कार्य में मानीटरिंग ठीक से करें ताकि अपात्र लोग इसका फायदा न उठाने पाये।
उन्होने एलआईयू इंस्पेक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसीलों में जांच करें कि दलाली कौन-कौन लोग कर रहे हैं। अपनी जांच आख्या उपलब्ध कराये ताकि सख्त से सख्त कार्यवाही किया जा सके। जिलाधिकारी ने कडे़ निर्देश देते हुए कहा कि हमें कहानियां नहीं सुननी है हमे रिजल्ट चाहिए। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी जीएस शुक्ला, उपजिलाधिकारी क्रमशः सदर डा0 अशोक कुमार सिंह, लालगंज शीतला प्रसाद यादव, बूढ़नपुर रामगोपाल सिंह, फूलपुर अमृतलाल बिन्द, निजामाबाद अनिल कुमार सिंह, मेंहनगर बाबूलाल, सगड़ी हिमांशु कुमार, मार्टिनगंज दुर्गेश मिश्रा सहित समस्त आपूर्ति निरीक्षक उपस्थित रहे।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment