.

गुरुवार व शुक्रवार को भी सराफा कारोबार पूरी तरह से ठप रहेगा

उत्पादन शुल्क को लेकर सराफा व्यवसायी आंदोलित


आजमगढ़ : उत्पादन शुल्क को लेकर सराफा व्यवसायी पूरी तरह से आंदोलित हैं। सराफा मंडल समिति के नेतृत्व में बुधवार को जहां अपनी दुकानें बंद रखीं वहीं प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की। चेतावनी दी कि अगर सरकार उत्पादन शुल्क नहीं वापस लेती हैं तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इसी के तहत गुरुवार व शुक्रवार को सराफा कारोबार पूरी तरह से ठप रहेगा।  इस संबंध में अग्रवाल धर्मशाला में बुधवार को बैठक अशोक अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें व्यापारियों ने एक स्वर से इस काले कानून का विरोध किया। सराफा महामंत्री दिलीप अंगूरिया ने चेताया कि केन्द्र सरकार द्वारा लगाए गए इस काले कानून को जब तक हटाया नहीं जाएगा तब तक हम व्यापारी इसका विरोध करेंगे। इसके बाद जुलूस की शक्ल में सराफा बाजार में घूमे और सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि उत्पादन शुल्क एक फीसद सरकार लगाने जा रही हैं। दो लाख की खरीददारी पर पैनकार्ड होना जरूरी है। ऐसे में सराफा कारोबारी पूरी तरह से प्रभावित होगा। इस अवसर पर अजय अग्रवाल, संदीप सेठ, मनोज बरनवाल, सोहन सेठ, पदमाकर लाल वर्मा, माया सेठ, राकेश सेठ, राजेश अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, सूरज सेठ, अनिल शुक्ला, विवेकानंद, अजय सेठ, दिलीप सोनी, जफर, आशीष गोयल आदि उपस्थित थे। सरकार के रवैए को लेकर व्यापारी मुड़ने को तैयार नहीं हैं। चेताया है कि एक्साइज ड्यूटी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके लिए जो भी कदम उठाना पड़ेगा वह उठाएंगे। उनका आंदोलन तीन दिन तक चलेगा। इसके बावजूद अगर मांग पूरी नहीं होती है तो आगे की रणनीति तय की जाएगी। यह देखने वाली बात होगी कि व्यापारियों की मागों पर सरकार किस तरह का कदम उठाती है।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment