.

रोडवेज तिराहे पर प्राइवेट बसों द्वारा बनाया जा रहा अराजक माहौल - आविसंस


आजमगढ़ : 04  मार्च : आजमगढ़ विकास संघर्ष समिति (आविसंस) ने रोडवेज के तिराहे पर प्राइवेट बसों द्वारा सवारी लादकर जाम लगाने के सम्बन्ध में आज ए0आर0टी0ओ0आजमगढ़ से इस सम्बन्ध में एक प्रतिनिधि मंडल ने वार्ता किया। समिति के लोगों का आरोप है कि रोडवेज के सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट बसों से जाम की स्थिति की वजह से पूरे मुहल्ले के लोगों का जीना दूभर हो गया है। यात्री इधर-उधर लोगों के घरों में शौच के लिए घुस जा रहे हैं। प्राइवेट बसों का नियम रोडवेज से एक किलोमीटर दूर का बस स्टाप होना चाहिए मगर यहाॅ आर0टी0ओ0 विभाग एवं रोडवेज विभाग, स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से इस कार्य को सम्पादित किया जाता है। जब इसका शिकायत सम्बन्धित विभागों से किया जाता है तो एक-दुसरे पर दोषारोपण करके पल्ला झाड़ लिया जाता है। इसमें कुछ असामाजिक तत्व द्वारा अवैध वसुली भी की जाती है। ए0आर0टी0ओ0 से प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि अगर इसको तत्काल खत्म नहीं किया गया तो समिति आंदोलन करेगी। जिसके जिम्मेदार आपका विभाग होगा।  रोज सुबह 5 बजे से ही प्राइवेट बस वाले प्रेशर हार्न एवं गानों को खूब तेज-तेज बजाकर ध्वनि प्रदुषण किया जा रहा है। वहीं अराजकतत्व एवं बस  वालों ने आयेदिन  मारपीट होती रहती है। अवैध वसुली करने वाले अवैध असलहों एवं डंडों से लैस होकर खुले आम वसुली करते हैं। इस दौरान एस0के0सत्येन ,हकिम बेग ,रूद्रप्रताप अस्थाना ,अफसर अहमद ,सतेन्द्र यादव ,ज्ञानेन्द्र सिंह ,आसिम खान ,सूरज मिश्रा ,वालेश्वर सिंह ,डा0बालचन्द्र ,विजय चैरसिया ,अशोक तिवारी ,कृष्णपाल सिंह ,अनिल तिवारी इत्यादी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment