फार्मेसी कालेज में सी0डी0आर0आई0, लखनऊ के वैज्ञानिक डा0ए0के0 विश्वकर्मा तथा सी0 मैप के सेवानिवृत वैज्ञानिक डा0 आर0पी0 शर्मा एवं वी0एन0 विश्वकर्मा ने दुर्गेश , अमृता, सुशील प्रताप, शेषनारायन शर्मा, उमाकान्त, शिवम सिंह, अंकित पांडेय, अभिषेक मौर्या तथा अमजद खान को अन्तर्राष्ट्रीय सिम्पोजियम में शोध प्रस्तुत करने पर प्रशस्ति पत्र से नवाजा। डा0 ए0के0 विश्वकर्मा ने विद्यार्थियों को इम्नोलोजी में बोनमैरो, ड्रग मालिक्यूल्स आदि के बारे में जानकारी दी। संस्था के संस्थापक एवं प्रबन्धक प्रो0 बजरंग त्रिपाठी तथा उपप्रबन्धक डा0 कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने संस्था की निदेशिका प्रो0 डा0 किशू त्रिपाठी, सभी छात्रों और शिक्षकों को शोध के कार्य के लिए बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Blogger Comment
Facebook Comment