.

सपा ने रामदर्शन को दिया तोहफा

मुबारकपुर विधान सभा से घोषित किया प्रत्याशी
समर्थकों में नये जोश का हुआ संचार, कार्यकर्त्ता उत्साहित

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामदर्शन यादव को 2017 में होने वाले विधान सभा के आम चुनाव में सपा  मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मुबारकपुर विधान सभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार घोषित कर होली का तोहफा दिया है। छात्र जीवन से संघर्षशील जुझारू नेता रामदर्शन यादव अपनी कर्मठता एवं पार्टी के प्रति समर्पित भाव से सार्थक योगदान किया। समाजवादी विचारधारा को निष्ठापूर्वक जन-जन तक पहुँचाया तो पार्टी को मजबूत बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। इनके कौशल्यपूर्ण नेतृत्व क्षमता के मद्देनजर पार्टी ने 5 बार जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी। श्री यादव ने सन् 1993 में मुबारकपुर से सपा विधायक के रूप में निर्वाचित हुए उसके बाद सन् 1996, सन् 2001, 2007 का विधानसभा चुनाव लड़े लेकिन बहुत ही नजदीक अंतर अंतर से उन्हें असफलता हाथ लगी।। 2012 आम चुनाव में मुबारकपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में लड़े और बहुजन पार्टी के प्रत्याशी शाह आलम से पराजित हो गये।
सन 2014 में लोकसभा के सामान्य निर्वाचन के दौरान जब मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आजमगढ़ से अपना नामांकन किया तो उनके आमन्त्रण पर रामदर्शन यादव अपने हजारों-हजार समर्थकों के साथ भाजपा छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हो लोकसभा चुनाव 2014 में नेताजी के लिए खूब पसीना बहाया। परिणाम स्वरूप नेताजी आजमगढ़ से विजयी हो लोकसभा के सांसद हुए और आज भी सांसद के रूप में आजमगढ़ को गौरवान्वित कर रहे हैं। 22 मार्च को आजमगढ़ सठियाँव चीनी मिल उद्घाटन समारोह एवं जनसभा की सफलता के साथ अपने लोकप्रिय नेता मुलायम सिंह यादव के स्वागत की तैयारी के दौरान रामदर्शन यादव कड़ी मेहनत और भाग-दौड़ में उन्हें बीमार कर दिया। हृदयाघात से प्रभावित होने के  कारण उन्हें लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया जहां उनका सफल ईलाज हुआ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव द्वारा शुक्रवार को प्रान्तीय कार्यालय से जारी सपा के 145 उम्मीदवारों की सूची में रामदर्शन यादव को मुबारकपुर विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किये जाने की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों में नया जोश भर गया। राष्ट्रीय साहू गाँधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवनाथ साहू ने अपने साथियों के साथ रामदर्शन यादव को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) अपने कार्यकर्त्ताओं को कभी निराश नहीं करते उनका उत्साहवर्धन ही करते हैं।
समाजवादी कार्यकर्त्ताओं ने पार्टी द्वारा रामदर्शन यादव को दिये गये इस तोहफे पर प्रसन्नता व्यक्त की। और आपस में मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment