बलिया.:जेल में बंद कैदियों को स्वस्थ रखने के लिए जेल प्रशासन ने अच्छी पहल की है। जेल प्रशासन की पहल पर बलिया जिले के जेल के कैदियों को स्वस्थ रहने के लिए योग सीखने का नया आयाम शुरू किया गया हैं। कैदी भी जेल प्रशासन की इस पहल में साथ दे रहे हैं।
जेलर के नेतृत्व में पतंजलि योग समिति द्वारा इन कैदियों को स्वछ रहने के तरीका अपना कर इन्हे योग का टिप्स दिया जा रहा है। कैदी प्राणायम, कपाल भारती जैसी योग प्रक्रिया को सीख रहे हैं। ये सभी कैदी आपराधिक मामले में जेल में बंद हैं, ऐसे में योग के द्वारा उनको सही मार्ग पर लाने का भी प्रयास किया जा रहा है। योग प्रशिक्षण शिविर के दौरान इन्हें योग की कई प्रक्रियाओं की जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण शिविर के बाद जेलर के नेतृत्व में कैदियों ने वृक्षारोपण भी किया।

Blogger Comment
Facebook Comment