.

राज्यमंत्री नफीस अहमद ने किया बालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन


देवगांव/आजमगढ़। होली के अवसर पर दौना जेहतमंदपुर के मदरसा पयामे हक प्रांगण मे आयोजित दिवा रात्रि जनपद स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता के अवसर पर एसडीएम लालगंज शीतला प्रसाद यादव ने कहा ऐसे आयोजन से गंगा जमुनी तहजीब को बढावा मिलता है तथा इस प्रकार के आयोजन आपसी मेल मिलाप का महत्वपूर्ण अंग होते हैं। सनराइज क्लब दौना द्वारा प्रत्येक होली के अवसर पर 13 वर्षों से यह आयोजन किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी हाजी रफीक खां ने कहा यह आयोजन क्षेत्र मे अमन शांति का पैगाम देने हेतु आयोजित किया जाता है।  तथा आगे भी किया जाता रहेगा। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि शरद यादव ने कहा खेल से प्रतिभओं मे निखार आता है तथा इससे शरीर हृष्ट पुष्ट बना रहता है। प्रतियोगिता का फाइनल मैच डायमण्ड क्लब बिसहम तथा सारा मिनिरल वाटर क्लब दौना के मध्य खेला गया जिसमे उच्च स्तरीय खिलाड़ियों से सुसज्जित डायमण्ड क्लब बिसहम की टीम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले मे दौना को परास्त कर 13 वें सनराइज कप पर कब्जा जमाया। इस अवसर पर हाफिज इरफान, राष्ट्रपति से सम्मानित पूर्व प्रधान जियाउद्दीन चुन्नू, हाजी इसरार, हाजी अनीस, हमिद अली एड., वसीम होण्डा, अबूजर, परवेज अहमद हीरो, मु. साकिब, हाफिज मुन्नू, नूर आलम उर्फ पप्पू प्रधान, सलमान खान, हाफिज उमैर आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। उद्घोषणा मु. आरिफ एडवोकेट ने किया तथा मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मन्त्री नफीस अहमद व सपा विधायक बेचई  इस अवसर पर मौजूद थे। मैन आफ दि फाइनल मैच का पुरस्कार बिसहम के खिलाड़ी जो डीएलडब्लू वाराणसी की ओर से भी  खेलते हैं, के मुशीर रियाज को तथा मैन द मैच का पुरस्कार सारा मिनिरल वाटर के सादिक हेंगाईपुरी को प्रदान किया गया। विजेता तथा उपजेता दोनों टीमों को विभिन्न पुरस्कारों के साथ चमचमाती ट्राफी क्षेत्र के प्रमुख समाज सेवियों त्रय हाजी इसरार, हाजी रफीक तथा हाजी अनीस द्वारा प्रदान की गयी। अन्त मे सभी  आगंतुकों को आयोजकगण राष्ट्रपति से सम्मानित पूर्व प्रधान जियाउद्दीन चुन्नू तथा मु. साकिब व हाफिज इरफान ने आभार  व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया तथा अगले वर्ष पुन: इसी मैदान पर 14 वें सनराइज कप हेतु होली के शुह  अवसर पर आमन्त्रित किया।





Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment