आजमगढ़ :3 मार्च 2016 :जनपद के सरायमीर थाना अंतर्गत ग्राम कनैथा की रहने वाली लगभग 27 वर्षीय महिला बीनू पत्नी मोहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद सूचना मिलने पर सीओ फूलपुर सत्येंद्र कुमार सिंह व थानाध्यक्ष सरायमीर अश्विनी कुमार पांडे ने पुलिस बल के साथ शव को जलाने ले जाते समय ग्राम कनैथा में मृतका के घर से थोड़ी दूरी पर ही ट्रैक्टर व जलाई जाने वाली सामग्री समेत शव को बरामद कर लिया, पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर पर सवार लोग भाग गए। मृत महिला बीनू पत्नी मोहन पुत्री लोहर का मायका ग्राम बाले मऊ थाना गौरा बादशाहपुर है जिसकी शादी 8 माह पूर्व ग्राम कनैथा के रहने वाले मोहन से हुई थी। प्रथम दृष्टया मामला दहेज हत्या का प्रतीत होता है. मामले की सूचना मृतिका के मायके को दे दी गई, पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही थी लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की के पिता ने खाना बनाते समय जलने से मौत की बात कही है। पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टेम के लिए भेज दिया है। वैसे चर्चा के अनुसार कुछ दिनों पूर्व मायके से विदा होकर ससुराल आई विवाहिता एक सप्ताह पूर्व पुन: मायके जाने की जिद पर अड़ गई। जानकारी पाकर पिता ने भी उसे ससुराल में आयोजित चचेरे देवर की शादी के बाद विदा कराने की बात कही। इस बात से क्षुब्ध विवाहिता ने बुधवार की दोपहर घर में आत्मदाह कर लिया।
विवाहिता के शव को जलाने से ठीक पहले पुलिस ने कब्जे में लिया
आजमगढ़ :3 मार्च 2016 :जनपद के सरायमीर थाना अंतर्गत ग्राम कनैथा की रहने वाली लगभग 27 वर्षीय महिला बीनू पत्नी मोहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद सूचना मिलने पर सीओ फूलपुर सत्येंद्र कुमार सिंह व थानाध्यक्ष सरायमीर अश्विनी कुमार पांडे ने पुलिस बल के साथ शव को जलाने ले जाते समय ग्राम कनैथा में मृतका के घर से थोड़ी दूरी पर ही ट्रैक्टर व जलाई जाने वाली सामग्री समेत शव को बरामद कर लिया, पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर पर सवार लोग भाग गए। मृत महिला बीनू पत्नी मोहन पुत्री लोहर का मायका ग्राम बाले मऊ थाना गौरा बादशाहपुर है जिसकी शादी 8 माह पूर्व ग्राम कनैथा के रहने वाले मोहन से हुई थी। प्रथम दृष्टया मामला दहेज हत्या का प्रतीत होता है. मामले की सूचना मृतिका के मायके को दे दी गई, पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही थी लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की के पिता ने खाना बनाते समय जलने से मौत की बात कही है। पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टेम के लिए भेज दिया है। वैसे चर्चा के अनुसार कुछ दिनों पूर्व मायके से विदा होकर ससुराल आई विवाहिता एक सप्ताह पूर्व पुन: मायके जाने की जिद पर अड़ गई। जानकारी पाकर पिता ने भी उसे ससुराल में आयोजित चचेरे देवर की शादी के बाद विदा कराने की बात कही। इस बात से क्षुब्ध विवाहिता ने बुधवार की दोपहर घर में आत्मदाह कर लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment