.

मेंहनगर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया


उप जिलाधिकारी बाबूलाल की अध्यक्षता में तहसील मेंहनगर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया है। इस तहसील दिवस के अवसर पर कुल 143 शिकायती आवेदन पत्र प्राप्त हुए  जिसमें से 06 शिकायती आवेदन पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। प्राप्त शिकायती पत्रों में से पुलिस विभाग के 29, राजस्व के 45, विद्युत विभाग के 13, विकास विभाग के 17, जल निगम के 18, नगर पंचायत के 6, आपूर्ति विभाग के 3, सिचाई विभाग के 6, चकबन्दी, प्रोबेशन के दो-दो तथा पी0डब्लू0डी0 और चिकित्सा के एक-एक प्राप्त हुए है।
उप जिलाधिकारी बाबूलाल में बड़े ही सहज-भाव से शिकायत कर्ताओं से आवेदन पत्र प्राप्त कर इस आशय से सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध कराये कि समय-सीमा के अन्तर्गत शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि तहसील दिवस के शिकायतों का पंजीकरण आनलालइन कर दिया गया है। इसके अलावा तहसील दिवस के शिकायतों की समीक्षा स्वंय मा0 मुख्यमंत्री जी करते है। इसलिए शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही नही करना चाहिए। उन्होेने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में अधिकारीगण स्वयं रूचि लेकर शिकायतों का निस्तारण पारदर्शी से करें। उन्होने राजस्व विभाग से सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण के मामलें में कहा कि राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी स्वंय मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण करें। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार के दबाव में न आकर जो सही हो, वही कार्य करें।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी बसन्त कुमार दूबे, जिला गन्ना अधिकारी सहाब लाल यादव, डिप्टी आरएमओ सुनील भारती, तहसीलदार श्री राम कुशवाहा सहित जिला स्तरीय अधिकारी और तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment