.

तहसील दिवस : एक कनेक्शन पर दो बिल भेजने पर भड़के ड़ी एम


आजमगढ़: लालगंज मे तहसील दिवस लेखपाल संघ के भवन मे जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया। जिसमे ग्रामसभा कहला के ग्रामीणो द्वारा आरोप लगाया गया कि लगभग 40 अपात्रों को बीपीएल राशन कार्ड बनाया गया।  इस पर डीएम ने  सप्लाई इस्पेक्टर को जांच के निर्देश दिए।  वहीँ  चेवार पश्चिम गांव के निवासी राजेन्द्र तिवारी के एक  विद्युत कनेक्शन पर वर्षों से दो- दो  बिल दिये जाने पर नाराज जिलाधिकारी ने जेई छोटेलाल यादव पर कार्यवाही करने व एक्सईएन से स्पष्टीकरण माँगा है । ग्रामसभा मेहरोजगदीशपुर की सीमा राय के बैनामा की जमीन पर कब्जा कराने को लेकर तहसीलदार द्वारा क्षेत्रीय विधायक के दबाव मे न कराने की बात सुनकर जिलाधिकारी ने नाराजगी  व्यक्त करते हुए कब्जा न कराये जाने व कानून का पालन न करने पर तहसीलदार से स्पष्टीकरण मांगते हुए बैड इन्ट्री  की सस्तुति की। ग्रामसभा बहादुरपुर के संतोष कुमार सिंह ने आठ माह पहले तहसील दिवस पर अपने गांव से सोफीपुर तक गड्ढे मे तब्दील मार्ग के मरम्मत के लिए दिये गये आवेदन पर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग द्वारा आश्वासन के बाद भी अभी तक कोई मरम्मत कार्य नहीं होने पर शिकायत ग्रामीणो  ने जिलाधिकारी से किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी लालगंज शीतला प्रसाद यादव, तहसीलदार गजानन्द दूबे, डा. मनोज कुमार, एसएचओ जगदीश उपाध्याय, सुनील चैबे, एडीओ पंचायत ऋषिकान्त पाण्डेय आदि लोग उपस्थित थे।

....................

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment