आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा गांव में मंगलवार की सुबह नमाज पढ़ के लौट रहे युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। स्थानीय लोग घटना का कारण पुरानी रंजिश बता रहे है जबकि पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। उक्त गांव निवासी सरफराज 42 पुत्र मुहम्मद हुसैन मंगलवार की सुबह 5.30 बजे गांव की मस्जिद में फज़र की नजाम पढ़ लौट रहा था, उसी समय बाइक सवार दो अज्ञात लोग आये और खिड़की से सरफराज पर फायर झोक दिया। गोली सरफराज के पैर में लगी। गोली की आवाज से आस पास के लोग भी मौके पर पहुंच गया और आनन फानन उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। स्थानीय लोग घटना का कारण पुरानी रंजिश बता रहे है। जब कि पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है।
जीयनपुर कोतवाली प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि जिस खिड़की से गोली मारने की बात कही जा रही है वहां से गोली चलने के बाद या तो सिर में लगेगी या सीने में पैर के नीचे गोली लगने का सवाल ही नहीं उठता। वैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि उक्त युवक ने छह माह पूर्व भी गोली मारने का आरोप लगाते हुए एसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। उस समय उसका आरोप था कि कुछ लोगों ने उसपर गोली चलाई लेकिन वह बच गया। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा है।
Blogger Comment
Facebook Comment