.

.

.

.
.

पुलिस कार्यवाही ना होने से हाकर संघ नाराज, सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़ : सगड़ी क्षेत्र के बागखालिस बाजार के पास बीते 21 मार्च की सुबह समाचार पत्र का वितरण करने जा रहे हाकर के साथ दबंगों द्वारा की गई मारपीट व छिनैती के मामले में शिकायत के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से क्षुब्ध हाकर संघ के पदाधिकारी बुधवार को एसपी से मिलकर न्याय मांगे। संगठन के जिलाध्यक्ष जगदीश यादव ने एसपी डीएन मिश्र को पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए बताया कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के दाउदपुर ग्राम निवासी प्रवीण कुमार यादव सगड़ी क्षेत्र में समाचार पत्र वितरण करने का कार्य करता है। बीते 21 मार्च को उसके गांव के ही कतिपय लोगों ने बागखालिस बाजार के पास उसे रोका और उस पर हमला कर दिया। दबंग हाकर के पास मौजूद समाचार पत्रों को नष्ट करने के साथ ही उसके पास मौजूद नकदी व मोबाइल भी छीन लिए। जिलाध्यक्ष ने यह भी बताया कि इसके पूर्व उक्त दबंग बीते 22 फरवरी को भी पीड़ित के साथ इसी तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं। घटना के बाबत जीयनपुर कोतवाली में पीड़ित द्वारा नामजद तहरीर दी गई लेकिन पुलिस मौन साध गई। इसका नतीजा है कि पीड़ित को अब दबंगों द्वारा जानमाल की धमकी दी जा रही है। संगठन पदाधिकारियों ने इस मामले में एसपी से कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस मौके पर जिला हाकर संघ के समस्त पदाधिकारीगण मौजूद थे।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment