.

.

.

.
.

सर्राफा कारोबारियों ने भाजपा कार्यालय पर किया प्रदर्शन

आजमगढ़ : एक्साइज ड्यूटी का विरोध कर रहे सराफा व्यवसायियों का आंदोलन लगभग एक माह पूरा होने को है। शादी-ब्याह की तैयारी कर रहे लोग को सराफा व्यवसायियों द्वारा कारोबार बंद कर आंदोलन किए जाने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सराफा व्यवसायी अपने आंदोलन को धार देते हुए बुधवार को भाजपा के जिला कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ हुंकार भरा। इस मौके पर सराफा व्यवसायियों ने आंदोलन को समर्थन देने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रति आभार जताया। जिला सराफा मंडल समिति के संदीप सेठ ने कहा कि सराफा व्यवसाय में जुटे बंगाली कारीगरों ने इस बार बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का संकल्प लिया है। वहीं संगठन के महामंत्री दिलीप अंगुरिया ने कहा कि आगामी पांच अप्रैल को वाराणसी में आयोजित महारैली में जनपद के ही नहीं वरन पूरे पूर्वांचल के सराफा बंधु भाग लेंगे। प्रदर्शन के उपरांत व्यवसायियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष सहजानंद राय को राष्ट्रीय अध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर पदमाकर लाल वर्मा, दिलीप रस्तोगी, प्रभुदयाल सेठ, संतोष, पप्पू, पूर्णिमा, विपिन अग्रवाल, छेदी सेठ, माया सेठ, सच्चिदानंद, मुन्ना, सुभाष चंद्र, मुनीम, मनोज सहित तमाम व्यवसायी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment