.

.

.

.
.

नहीं होगी दलाली, सरकारी कर्मचारी करेगे सत्यापन

डीएम ने दिये मातहतों का सख्त निर्देश 


आज़मगढ़। एनएफएसए की पात्रता सूची का सत्यापन सीधे सरकारी कर्मचारी करेंगे। इसमें किसी तरह दलालों का हस्तक्षेप नहीं होगा। इस संबंध में जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने कड़ा निर्देश जारी किया है।
सोमवार को जारी निर्देश में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियों द्वारा गठित ग्राम पंचायतवार टीमों से एनएफएसए पात्रता सूची के सत्यापन के पश्चात ही पात्र व्यक्तियों में मार्च 2016 में खाद्यान्न का वितरण कराया जायेगा। किसी भी दशा में कोई अपात्र व्यक्ति सम्मिलित नही होगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि किसी भी पात्र व्यक्ति को योजना के लाभ से वंचित नही रहने दिया जायेगा। एनएफएसए पात्रता सूची सत्यापन का कार्य केवल सरकारी कर्मचारियों से कराया जा रहा है। जनपद के सभी पूर्ति निरीक्षकों द्वारा जिस भी सूची में, किन्हीं कारणों से पात्रों के नाम एक से अधिक बार सम्मिलित हो गये, को हटाया जा रहा है तथा छूटे हुए पात्र व्यक्तिओं को सम्मलित किया जा रहा है। यह कार्य विकास खण्ड स्तर पर, तहसील स्तर पर मुख्यालय स्तर पर कराया जा रहा है। ग्राम पंचायतवार/वार्डवार वितरण अधिकारी लगाये जा रहे है तथा प्रत्येक विकास खण्ड/नगर पालिका परिषद-नगर पंचायत हेतु जिलाधिकारी के स्तर से इसकी कड़ी निगरानी रखने हेतु एक-एक जिला स्तरीय अधिकारी की डयूटी लगायी गयी है। खाद्य सुरक्षा योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद के सभी सम्भ्रान्त व्यक्तिायों/नागरिकों से अपील किया कि जो भी पात्र व्यक्ति छूट गये है उनकों पात्रता सूची में सम्मिलित कराने के लिए अपना अमूल्य सहयोग देना सुनिश्चित करें तथा छूटे हुए सभी पात्र व्यक्तिओं को जब तक इस योजना में सम्मिलित नही कर लिया जाता है तब तक यह कार्य जारी रहेगा। इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार के भ्रम की कोई गुंजाइश नही है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment