मेहनगर में पति-पत्नी को छोड किसी ने नहीं किया नामांकन
शेष जगहो पर होगी प्रत्याशियों के बीच टक्कर
ब्लाक प्रमुख पद के लिए 22 ब्लाकों में किया गया नामांकन
आजमगढ़। जिले के 22 ब्लाकों में ब्लाक प्रमुख पद के लिए शुक्रवार को नामाकंन किया गया। प्रत्याशी अपने -अपने समर्थको के साथ नामाकंन किये। पल्हनी में रन्नू यादव व बिलरियांगज में रमेश चन्द्र यादव का ब्लाक प्रमुख पद पर र्निविरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। इन दोनो जगहों पर सिर्फ एक एक प्रत्याशियों ने नामाकंन किया। इस आधार पर र्निविरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। मुबाकरपुर व सठियांव में : शुक्रवार को दिन के 12 बजे मुबारकपुर थाना क्षेत्र के विकास खण्ड सठियांव के ब्लॉक प्रमुख पद हेतु बसपा के पूर्व मंत्री चंद्रदेवराम यादव उर्फ कैरेली की पुत्र बधु श्वेता यादव पत्नी संदीप यादव ने अपने समर्थकों के साथ अपना नामांकन सहायक निर्वाचन अधिकारी एके श्रीवास्तव के समक्ष दाखिल किया। श्वेता अपना नामांकन दो प्रतियों में दाखिल की है। प्रथम प्रति में उनके प्रस्तावक नागेन्द्र यादव ग्राम नीबी तथा समर्थक गुलाम दावर अंसारी सरैया तथा दूसरे प्रति में प्रस्तावक जनार्धन यादव जमुडी , तथा समर्थक राजीव कुमार विश्वकर्मा दौलतपुर थे । इनके नामांकन के दौरान पूर्व प्रधान नुद्दीन , कौमी एकता दल के मण्डल प्रभारी अब्दुल हक लोहरा , सुरेश यादव , मुंशी यादव , कमला यादव , कौशल कुमार सिंह , प्रदीप यादव , संदीप यादव , तथा उनकी जेष्ठ सरोज यादव सहित सैंकड़ो लोग शामिल थे।
इस के पूर्व सपा उम्मीदवार सुनीता यादव पत्नी चुन्नीलाल यादव ने सपा नेता धर्मेन्द्र यादव के साथ व अपने आधा दर्जन समर्थको के साथ अपना नामांकन दाखिल किया । उनके साथ पूर्व ब्लाख प्रमुख सुभाष सिंह , सपा नेता पराग यादव , अरविन्द सिंह , पूर्व जेष्ठ प्रमुख प्रधान मास्टर ओमप्रकाश यादव , पूर्व डायरेक्टर चीनी मिल रामदरश यादव , पूर्व प्रधान अजय सिंह ओझोली आदि सैंकड़ों लोग शामिल थे। सुरक्षा के मददे नजर सीओ सदर डा. केके सरोज , जिला कार्यक्रम अधिकारी सेराज अहमद मुबारकपुर कोतवाल संतलाल यादव , उपनिरिक्षक संजय कुमार यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल एवं पीएसी तैनात थी । बिलरियागंज में बिलरियांगज ब्लाक परिसर पर ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी रमेश चन्द्र यादव ने नामांकन किया । शाम तीन बजे तक कोई अन्य प्रत्याशी ने नामांकन नही किया गया । रमेश को निरविर्रोध प्रत्याशी घोषित किया गया। इस अवसर पर ऊर्जा राज्य मंत्री वसीम अहमद,राकेश यादव उर्फ गुड्डू,मुखराम यादव,पूर्व विधायक श्यामनरायन यादव सैकड़ो लोग उपस्थित थे। वहीँ पवई ब्लाक परिसर में सूरजी देवी पत्नी सूमिरन ने चार सेट में नामाकंन किया। प्रतिद्वन्दी मुन्नी देवी पत्नी सुबाष राम ने चार सेट मे पर्चा दाखिल किया। ठेकमा में ब्लाक परिसर पर दो सेट में भूपेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना पुत्र विजय प्रताप,जयरावती देवी पत्नी विजय प्रताप, सगुफ्ता पत्नी अशरद जमा ने नामाकंन किया। फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार:विरेन्द्र यादव पुत्र लल्लन यादव,अचर्ना यादव पत्नी विरेन्द्र यादव,ईशान अहमद पुत्र इरफान अहमद, सुरेन्द्र यादव पुत्र रणबहादुर यादव ने ब्लाक परिसर में नामाकन किया। मेहनगर में मेहनगर ब्लाक परिसर में कैलाश यादव ने नामाकन किया । कुमकुम यादव पत्नी कैलाश यादव ने भी नामांकन किया। यहाँ पति- पत्नी ने ही नामांकन किया है. सगड़ी प्रतिनिधि के अनुसार: हरैया ब्लाक प्रमुख पद के लिए दो महिला प्रत्याशियों ने नामाकंन किया। इसमें देवी पत्नी सुरेन्द्र राम ने दो सेटो में नामाकंन दाखिल किया । इसी तरह दुलारी देवी पत्नी रामसिंगार ने भी चार सेटो में नामांकन दाखिल किया। दोनो प्रत्याशियों में आपस में नोकझोक भी हुई। अतरौलिया में सपा समर्थित गुलाब चंद ने अकेले नांमांकन किया।
शेष जगहो पर होगी प्रत्याशियों के बीच टक्कर
ब्लाक प्रमुख पद के लिए 22 ब्लाकों में किया गया नामांकन
आजमगढ़। जिले के 22 ब्लाकों में ब्लाक प्रमुख पद के लिए शुक्रवार को नामाकंन किया गया। प्रत्याशी अपने -अपने समर्थको के साथ नामाकंन किये। पल्हनी में रन्नू यादव व बिलरियांगज में रमेश चन्द्र यादव का ब्लाक प्रमुख पद पर र्निविरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। इन दोनो जगहों पर सिर्फ एक एक प्रत्याशियों ने नामाकंन किया। इस आधार पर र्निविरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। मुबाकरपुर व सठियांव में : शुक्रवार को दिन के 12 बजे मुबारकपुर थाना क्षेत्र के विकास खण्ड सठियांव के ब्लॉक प्रमुख पद हेतु बसपा के पूर्व मंत्री चंद्रदेवराम यादव उर्फ कैरेली की पुत्र बधु श्वेता यादव पत्नी संदीप यादव ने अपने समर्थकों के साथ अपना नामांकन सहायक निर्वाचन अधिकारी एके श्रीवास्तव के समक्ष दाखिल किया। श्वेता अपना नामांकन दो प्रतियों में दाखिल की है। प्रथम प्रति में उनके प्रस्तावक नागेन्द्र यादव ग्राम नीबी तथा समर्थक गुलाम दावर अंसारी सरैया तथा दूसरे प्रति में प्रस्तावक जनार्धन यादव जमुडी , तथा समर्थक राजीव कुमार विश्वकर्मा दौलतपुर थे । इनके नामांकन के दौरान पूर्व प्रधान नुद्दीन , कौमी एकता दल के मण्डल प्रभारी अब्दुल हक लोहरा , सुरेश यादव , मुंशी यादव , कमला यादव , कौशल कुमार सिंह , प्रदीप यादव , संदीप यादव , तथा उनकी जेष्ठ सरोज यादव सहित सैंकड़ो लोग शामिल थे।
इस के पूर्व सपा उम्मीदवार सुनीता यादव पत्नी चुन्नीलाल यादव ने सपा नेता धर्मेन्द्र यादव के साथ व अपने आधा दर्जन समर्थको के साथ अपना नामांकन दाखिल किया । उनके साथ पूर्व ब्लाख प्रमुख सुभाष सिंह , सपा नेता पराग यादव , अरविन्द सिंह , पूर्व जेष्ठ प्रमुख प्रधान मास्टर ओमप्रकाश यादव , पूर्व डायरेक्टर चीनी मिल रामदरश यादव , पूर्व प्रधान अजय सिंह ओझोली आदि सैंकड़ों लोग शामिल थे। सुरक्षा के मददे नजर सीओ सदर डा. केके सरोज , जिला कार्यक्रम अधिकारी सेराज अहमद मुबारकपुर कोतवाल संतलाल यादव , उपनिरिक्षक संजय कुमार यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल एवं पीएसी तैनात थी । बिलरियागंज में बिलरियांगज ब्लाक परिसर पर ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी रमेश चन्द्र यादव ने नामांकन किया । शाम तीन बजे तक कोई अन्य प्रत्याशी ने नामांकन नही किया गया । रमेश को निरविर्रोध प्रत्याशी घोषित किया गया। इस अवसर पर ऊर्जा राज्य मंत्री वसीम अहमद,राकेश यादव उर्फ गुड्डू,मुखराम यादव,पूर्व विधायक श्यामनरायन यादव सैकड़ो लोग उपस्थित थे। वहीँ पवई ब्लाक परिसर में सूरजी देवी पत्नी सूमिरन ने चार सेट में नामाकंन किया। प्रतिद्वन्दी मुन्नी देवी पत्नी सुबाष राम ने चार सेट मे पर्चा दाखिल किया। ठेकमा में ब्लाक परिसर पर दो सेट में भूपेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना पुत्र विजय प्रताप,जयरावती देवी पत्नी विजय प्रताप, सगुफ्ता पत्नी अशरद जमा ने नामाकंन किया। फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार:विरेन्द्र यादव पुत्र लल्लन यादव,अचर्ना यादव पत्नी विरेन्द्र यादव,ईशान अहमद पुत्र इरफान अहमद, सुरेन्द्र यादव पुत्र रणबहादुर यादव ने ब्लाक परिसर में नामाकन किया। मेहनगर में मेहनगर ब्लाक परिसर में कैलाश यादव ने नामाकन किया । कुमकुम यादव पत्नी कैलाश यादव ने भी नामांकन किया। यहाँ पति- पत्नी ने ही नामांकन किया है. सगड़ी प्रतिनिधि के अनुसार: हरैया ब्लाक प्रमुख पद के लिए दो महिला प्रत्याशियों ने नामाकंन किया। इसमें देवी पत्नी सुरेन्द्र राम ने दो सेटो में नामाकंन दाखिल किया । इसी तरह दुलारी देवी पत्नी रामसिंगार ने भी चार सेटो में नामांकन दाखिल किया। दोनो प्रत्याशियों में आपस में नोकझोक भी हुई। अतरौलिया में सपा समर्थित गुलाब चंद ने अकेले नांमांकन किया।
Blogger Comment
Facebook Comment