.

ड्रोन कैमरों की तैनाती को ले कर जारी है प्रशासन की कवायद

आजमगढ़। ब्लाक प्रमुख चुनाव में सत्तादल व विपक्ष के बीच मची घमासान को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। चुनाव पर पैनी नजर रखने के लिए चार ड्रोन मंगा लिए गये है। वैसे ये ड्रोन कहा लगेंगे इसका फैसला अंतिम समय में लिया जायेगा। यहीं नहीं प्रशासन और भी ड्रोन कमैरे की व्यवस्था में लगा है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई को विश्वास है कि मतदान से पूर्व कैमरे की व्यवस्था हो जायेगी। वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट भी बूथों पर नजर रखेंगे। बात दें कि जिले में 22 क्षेत्र पंचायत सीटों के चुनाव होना है। इसमें तीन सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन तय है। 19 सीटों के लिए मतदान रविवार को कराया जायेगा। चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है। जिला प्रशासन द्वारा जनपद के चार ब्लाकों को अति संवेदनशील घाषित किया गया है लेकिन ये ब्लाक कौन से है इसका खुलासा प्रशासन ने नहीं किया है। जिलाधिकारी के मुताबिक शनिवार की देर शाम नाम सार्वजनिक किये जायेंगे। सभी संवेदनशी ब्लाकों पर ड्रोन कैमरें लगाये जायेगे। ड्रोन कैमरा विशेषज्ञ टीम लखनऊ से आजमगढ़ पहुंच गयी है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि और भी ड्रोन कैमरे की व्यवस्था का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए डिमांड भेजी गयी है। उम्मीद है कि देर शाम  तक कैमरे की व्यवस्था हो जायेगी। उन्होने बताया कि मतदान एवं मतगणना स्थल से  200 मीटर के अन्दर अनाधिकृत व्यक्ति, वाहन आदि प्रतिबन्धित रहेगें। मतदान एवं मतगणना कार्यो को पारदर्शी बनाने के लिए सीसी टीवी कैमरा लगाये जायेगें साथ ही विडियोग्राफी भी करायी जायेगी। ा प्रत्येक केन्द्र पर जोनल मजिस्ट्रेट (उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस) रैंक के अधिकारी तैनात रहेगें। मतदान एवं मतगणना को शान्तिपूर्ण कराने के लिए 8 सुपर जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा को लालगंज, तरवां, मेंहनगर एवं पल्हना ब्लाक, अपर जिलाधिकारी प्रशासन आशुतोष कुमार द्विवेदी को अतरौलिया, अहिरौला एवं कोयलसा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बृजेश कुमार को महराजगंज, बिलरियागंज, हरैया व अजमतगढ़, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार वर्मा को फूलपुर, पवई, मार्टिनगंज एवं मिर्जापुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर विनोद कुमार को रानी की सराय, मुहम्मदपुर, ठेकमा, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात हफीजुरहमान को जहानागंज, सठियांव, तहबरपुर तथा उप संचालक चकबन्दी श्रीमती ऋतु सुहास को पल्हनी का सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

  
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment