आजमगढ़/फरिहां। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां बाजार में पुलिस चौकी से सौ मीटर की दूरी पर शुक्रवार की रात सशस्त्र बदमाशों ने बाइक और नगदी लूट लिया। इसके बाद बदमाश चौकी के सामने से ही फरार हो गये लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं देखा। जबकि चौकी पर दो सिपाही ड्यूटी कर रहे थे। फरिहां गांव निवासी रविंद्र पुत्र फूलचंद शुक्रवार की दोपहर अपने 11 वर्षीय पुत्र राजगुरु के साथ बाइक से सिधारी थाना क्षेत्र के पल्हनी गांव स्थित अपनी बहन के घर आया था। घर लौटते समय रात करीब 10.45 बजे अभी वह फरिहा पुलिस चौकी के पास से मुहम्मदपुर मार्ग पर मुड़ा ही था कि पीछे से आये पल्सर सवार तीन बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उसे रोक लिये। इसके बाद उसकी बाइक और 810 रुपया छीनकर पुलिस चौकी के सामने से चले गये। लेकिन चौकी पर तैनात दोनों सिपाहियों का इसकी भनक भी नहीं लगी। घटना के बाद पीडि़त ने चौकी पर जाकर दोनों आरक्षियों को बताया कि बदमाश सामने से ही जा रहे है लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। बस तमाशबीन बनी रही।
Blogger Comment
Facebook Comment