आजमगढ़ जनपद में प्रमुख क्षेत्र पंचायत सामान्य निर्वाचन-2016 हेतु श्री श्रीकान्त मिश्र, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, लखनऊ को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक के अवस्थान स्थल का दूरभाष नं0-05462-260197 एवं मो0 नं0-9453916894 है। प्रमुख क्षेत्र पंचायत के सामान्य निर्वाचन 2016 का मतदान सात फरवरी को दिन में 11 बजे दोपहर तीन बजे तक खंड मुख्यालय पर नियत है। इसमें नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा एकल संक्रमणीय मत व्यवस्था द्वारा मतदान किया जाएगा। मतपत्र पर अंग्रेजी के अंकों 1,2,3 में मतदान अनिवार्य है। अन्य किसी प्रकार अधिमान अंकित करने पर मत अवैध माना जाएगा। मतदान में यदि किसी सदस्य निर्वाचक को निरक्षरता, दृस्टि बाधित या अन्य किसी अशक्तता के कारण मतपत्र पढ़ने में परेशानी होगी तो ऐसे लोगों के लिए सहायक उपलब्ध होंगे। आवेदक मतदान प्रारंभ होने के 48 घंटे पूर्व सहायक साथी के पूर्ण विवरण के साथ संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से निर्वाचन अधिकारी को करना होगा। उक्त समय सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। जिन्होंने अपने क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन में नामांकन पत्र, शपथ पत्र में हस्ताक्षर के स्थान पर निशानी अंगूठा लगाकर शैक्षिक योग्यता में निरक्षर दिखाया है उन्हीं को निरक्षर माना जाएगा। सहायक साथी के रूप में मतदाता के माता-पिता, पुत्र, पुत्री, भाई, बहन या पति-पत्नी में से किसी एक ऐसे व्यक्ति को ही अनुमति दी जाएगी जिसने 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है। में नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा एकल संक्रमणीय मत व्यवस्था द्वारा मतदान किया जाएगा। मतपत्र पर अंग्रेजी के अंकों 1,2,3 में मतदान अनिवार्य है। अन्य किसी प्रकार अधिमान अंकित करने पर मत अवैध माना जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment