.

चेकिंग अभियान में हुआ 15 वाहनों का चालान, 3200 से जुर्माना वसूला

आजमगढ़ : ब्लाक प्रमुख व एमएलसी चुनाव के मद्देनजर यातायात पुलिस वाहनों का चेकिंग  अभियान शुरू कर दिया है। इसी के तहत यातायात प्रभारी जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में  शुक्रवार को विशेष चे¨कग अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न स्थानों से कुल 15 वाहनों का चालान किया गया तथा 3200 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। दस गाड़ियों से काली फिल्म उतरवाई गई। इससे वाहन चालकों में अफरा-तफरी रही। वाहन चालक अपने-अपने वाहन लेकर भागते नजर आए। यातायात प्रभारी श्री यादव अपने साथियों के साथ शुक्रवार को बवाली मोड़, चर्च चौराहा, जेल तिराहा पर दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों के लिए अभियान चलाया। सुबह से ही संदिग्ध वाहनों की जांच पड़ताल शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि एएसपी यातायात हफीजुर्रहमान के निर्देश पर यह अभियान कई दिन तक चलेगा। ऐसे में बिना मानक के चल रहे वाहनों पर पूरी तरह से लगाम कसी जाएगी। इसके अलावा हेलमेट न लगाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। चार पहिया वाहनों में काली फिल्म लगाकर चलने वालों की फिल्म उतरवाई जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वाहन चे¨कग अभियान में अजीत प्रजापति, मुन्ना ¨सह यादव, प्रमोद यादव व मुन्ना शामिल थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment