लखनऊ, 2 फरवरी. समाजवादी पार्टी ने एमएलसी चुनाव के लिये अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये हैं। सपा ने 31 प्रत्याशियों को टिकट दिया है। इनमें सुल्तानपुर से शैलेंद्र सिंह , मेरठ-गाजियाबाद से राकेश यादव, लखनऊ-उन्नाव से सुनील सिंह यादव को टिकट मिला है। साथ ही पीलीभीत-शाहजहांपुर से अमित यादव, मथुरा-एटा-मैनपुरी से ठाकुर उदयवीर सिंह धाकरे, एटा-मथुरा-मैनपुरी से अरविंद प्रताप यादव लखीमपुर खीरी से शशांक यादव, बुलंदशहर से नरेंद्र सिंह भाटी को टिकट दिया गया है।
वहीं, प्रतापगढ़ से अक्षय प्रताप सिंह ‘गोपाल जी’, कानपुर-फतेहपुर से कल्लू यादव, बदायूं से बनवारी सिंह यादव, मुरादाबाद-बिजनौर से परवेज अली, बाराबंकी से राजेश यादव, देवरिया से राम अवध यादव, गोरखपुर से जयप्रकाश यादव, सीतापुर से आनंद भदौरिया को टिकट दिया गया है। वाराणसी से अमीर चंद्र पटेल, अलीगढ़ से ओमवती यादव, फैजाबाद से हीरालाल यादव और बस्ती से बृज किशोर को टिकट दिया गया है।
इसके अलावा आगरा से दिलीप यादव, झांसी से रमा निरंजन, गोंडा से महफूज खां, बहराइच से मो इमलाख और इलाहाबाद से पूर्व शिक्षा निदेशक वासुदेव यादव को टिकट दिया गया है। मुजफ्फरनगर से मुकेश चौधरी, झांसी-जालौन-ललीतपुर से रमा निरंजन, हरदोई से मिसवाहुद्दीन, इटावा से पदमराज पम्मी, बांदा-हमीरपुर रमेश मिश्रा, जौनपुर लल्लन प्रसाद यादव, आजमगढ़-मऊ से राकेश कुमार यादव गुड्डू को टिकट दिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment