तस्करों से 2 लाख मूल्य का चौदह किलो से ज्यादा गांजा बरामद
आजमगढ़ कंधरापुर थाना पुलिस ने बीते सोमवार की रात में देशी शराब ठेके के पास से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लगभग 2 लाख रूपये मूल्य के गांजा बरामद किया है । मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार वर्मा अपने हमराहियो के साथ फुट पेट्रोलिंग कर रहे थे कि मुखबीर से सूचना मिली की कंधरापुर कस्बा स्थित देशी शराब ठेके के पास दो व्यक्ति गांजा की बिक्री कर रहे है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों से 15 किग्रा गांजा के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने वीरेन्द्र सिंह पुत्र रामशब्द सिंह ग्राम तुरकौली थाना रौनापार व धीरेन्द्र उर्फ दरोगा सिंह पुत्र स्व. रामबदन सिंह ग्राम करतालपुल थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया पुलिस ने वीरेन्द्र के पास से 3 किलो 250 ग्राम व धीरेन्द्र के पास से 11 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया।

Blogger Comment
Facebook Comment