अन्य निर्माण कार्यो को भी मानक के अनुरूप करने का दिया निर्देश
आजमगढ़ : जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने आज निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट भवन का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कैन्टीन, मीटिंग हाल, कोर्ट तथा कार्यालय के कमरों का विधिवत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम आजमगढ़ ईकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर पीएन सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि मानक के अनुसार निर्माण कार्य समय से पूरा करें। उन्होने बताया कि यह कलेक्ट्रेट भवन आधुनिक तरीके से बनाया जा रहा हैं। ताकि देखने से लगे कि यह कलेक्ट्रेट है। इसके निर्माण के लिए 31.13 करोड़ रूपये प्राप्त हो चुके है। उन्होने कहा कि यह निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट में पार्किग की व्यवस्था तथा आम नागरिकों को बैठने की व्यवस्था अच्छे तरीके से की गयी है। आम नागरिकों को अच्छी सुविधा मिले यही शासन का निर्देश भी है। इस जनपद के लोग अल्लमा शिब्ली नोमानी, कैफी आजमी, राहुल सांकृत्यायन, हरिऔध जी देश में नही, विदेशों में जनपद का नाम रोशन किए है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के विकास के लिए मुबारकपुर में विपणन केन्द्र बनाया जा रहा है। जो लगभग बन कर तैयार है। यहां पर बुनकरों को दुकाने आवंटित कर हर किस्म के साड़ी एक स्थान पर देखने को मिलेगी। बाहर के व्यापारी आकर एक जगह हर किस्म के साड़ी को देखेगे और खरीद कर ले जायेगे। इस एरिया के लोगों को आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। उनके बनायी हुई साड़ी जब बाहर जायेगी तो मजदूरों का आर्थिक विकास होगा। उन्होने कहा कि मुबाकरपुर के हैण्डलूम और पावरलुम बनी साडि़यां देश-विदेशांे में पहचान बनायी है। उन्होने कहा कि पावर में सब्सिडी है। हैण्मलूम में भी विद्युत की सब्सिडी मिल जायेगी। यहां विद्युत और सड़क की अच्छी से अच्छी व्यवस्था की जा रही है। विपणन केन्द्र बन जाने से आस-पास की एरिया का विकास होगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि रंगकर्मियों के लिए हरिऔध कला केन्द्र का निर्माण अच्छे नक्शे पर बन रहा है। यहा के कार्यक्रम को देखने के लिए परिवार के साथ लोग आते है। उन्होेने कहा कि कलाकरों के रहने के लिए अच्छी से अच्छी व्यवस्था की जा रही है। मानक के अनुरूप मूर्तरूप् दिया जा रहा है। हरिऔध कला के निर्माण एजेन्सी सी0एण्ड डी0एस0 है। जो युद्ध स्तर पर कार्य को करा रही है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर डा0 अशोक कुमार सिंह उपस्थित थें।

Blogger Comment
Facebook Comment