.

और प्रभावशाली बनाई जाएगी शिब्ली अकादमी की लाइब्रेरी

जिलाधिकारी ने की शिब्ली अकादमी के  पदाधिकारियों संग मंत्रणा 
जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कैम्प पर शिब्ली एकेदमी के पदाधिकारियोें की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्ष 1914 की यह संस्था है जो बहुत ही प्रतिष्ठित है। इस संस्था में फ्रीडम फाइटर्स का आना-जाना लगा रहता था। इस संस्था मेें अबुल कलाम आजाद, जाकिर  हुसेन, मदन मोहन मालवीय,  मोती लाल नेहरू , महात्मा गांधीजी,  इन्दिरा जी जैसे लोग यहां आये है। महात्मा गांधी जी के बैठने का चबुतरा और नहाने का स्थान आज भी है। इस संस्था की जनपद में एक अलग पहचान है। इस संस्था की लाइब्रेरी में वर्तमान समय में विभिन्न भाषाओं में (हिन्दी, ऊर्दू, फारसी) लगभग 3 लाख 75 हजार पुस्तकें सिस्मेटिक ढ़ग से रखी गई है। जिसमें 200 से ज्यादा पुस्तकें शिब्ली एकेदमी द्वारा प्रकाशित की गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि संस्था द्वारा लाईब्रेरी को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए प्रदेश सरकार से रू 22 करोड़ की मांग की गई थी, जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा हेड क्रिएशन हेतु रू0 5 लाख की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है, शेष रूपये भी शीघ्र ही आ जायेगा। बैठक में संस्था के पदाधिकारी डा0 फखरूल इस्लाम ने कहा कि हमारी संस्था/सोसाइटी रजिस्टर्ड है। जनपद में यदि कोइे देखने की चीज है तो शिब्लीएकेडेमी  है। इस अवसर पर डा0 जावेद अली, असफर  फैजान, जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रजीत यादव उपस्थित थें।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment