लालगंज । स्थानीय बाजार स्थित चेयरमैन प्रतिनिधि शरद यादव के आवास पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया ।
श्री आज़मी ने पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान बताया कि पिछली सरकार ने पूरे प्रदेश को खोखला कर दिया है जिसका खामियाजा अभी तक हमारी सरकार भुगत रही है । इसके अलावा हमारी सरकार ने हर वर्ग के हित के लिए काम किया है और आने वाले दिनों में विकास की पूरी बयार प्रदेश तक बहेगी । उन्होने जे.एन.यू. विश्वविद्यालय में राष्ट्र विरोधी नारे बाजी को आर.एस.एस. व भाजपा की साजिश बताया और कहा कि इससे देश का साम्प्रदायिक माहौल खराब हो रहा है । सरकारी अस्पतालों में विभिन्न प्रकार की दवाओं की कमी बताये जाने पर कहा की सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि प्रदेश की जनता को पूरी दवा मिले लेकिन अधिकारियों के भ्रष्टाचार के नाते समस्या हो रही है उन्होने कहा महाराष्ट्र प्रदेश के सरकारी अस्पतालो में सरकारी पर्ची 10 रू. में मिलती है जबकि उ.प्र. सरकारी अस्पतालों में 1 रू. में पर्ची दी जाती है । जर्जर रोड व्यवस्था पर ध्यान आकृष्ट किये जाने पर उन्होने स्थानीय विधायक बेचई सरोज को सचेष्ट किये कि उ.प्र. सरकार सड़क बनवाने पर इतना पैसा प्रदेश सरकार खर्च कर रही है जाॅंच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाय । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक बेचई सरोज, हाजी अनीस अहमद, हाजी इसरार अहमद, शरद यादव चेयरमैन प्रतिनिधि राजनरायन यादव, चन्दन सिंह प्रधान, सन्तोष राय प्रधान, रमेश यादव प्रधान, रामबृक्ष यादव प्रधान, राजेश सिंह पप्पू सिंह प्रधान, रामचरन प्रजापति सभासद, कमलेश पहाडि़या सभासद, कृष्ण कुमार मोदनवाल सभासद जितेन्द्र चैरसिया सभासद, विजय प्रजापति सभासद, सुबाष सभासद, नदीम अहमद, वसीम अहमद आदि लोग उपस्थित थे।
श्री आज़मी ने पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान बताया कि पिछली सरकार ने पूरे प्रदेश को खोखला कर दिया है जिसका खामियाजा अभी तक हमारी सरकार भुगत रही है । इसके अलावा हमारी सरकार ने हर वर्ग के हित के लिए काम किया है और आने वाले दिनों में विकास की पूरी बयार प्रदेश तक बहेगी । उन्होने जे.एन.यू. विश्वविद्यालय में राष्ट्र विरोधी नारे बाजी को आर.एस.एस. व भाजपा की साजिश बताया और कहा कि इससे देश का साम्प्रदायिक माहौल खराब हो रहा है । सरकारी अस्पतालों में विभिन्न प्रकार की दवाओं की कमी बताये जाने पर कहा की सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि प्रदेश की जनता को पूरी दवा मिले लेकिन अधिकारियों के भ्रष्टाचार के नाते समस्या हो रही है उन्होने कहा महाराष्ट्र प्रदेश के सरकारी अस्पतालो में सरकारी पर्ची 10 रू. में मिलती है जबकि उ.प्र. सरकारी अस्पतालों में 1 रू. में पर्ची दी जाती है । जर्जर रोड व्यवस्था पर ध्यान आकृष्ट किये जाने पर उन्होने स्थानीय विधायक बेचई सरोज को सचेष्ट किये कि उ.प्र. सरकार सड़क बनवाने पर इतना पैसा प्रदेश सरकार खर्च कर रही है जाॅंच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाय । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक बेचई सरोज, हाजी अनीस अहमद, हाजी इसरार अहमद, शरद यादव चेयरमैन प्रतिनिधि राजनरायन यादव, चन्दन सिंह प्रधान, सन्तोष राय प्रधान, रमेश यादव प्रधान, रामबृक्ष यादव प्रधान, राजेश सिंह पप्पू सिंह प्रधान, रामचरन प्रजापति सभासद, कमलेश पहाडि़या सभासद, कृष्ण कुमार मोदनवाल सभासद जितेन्द्र चैरसिया सभासद, विजय प्रजापति सभासद, सुबाष सभासद, नदीम अहमद, वसीम अहमद आदि लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment