जीयनपुर (आजमगढ़) : आल राउंडर खिलाड़ी प्रवीण दुबे की रायल चैलेंजर बंगलौर में सेलेक्शन की खबर से उसके गांव कंजरादिलशादपुर के नेतापट्टी गांव में जश्न का माहौल है। पूरा गांव खुशी से झूम रहा है। रविवार को जैसे ही दैनिक जागरण में लोगों ने प्रवीण की कामयाबी की खबर पढ़ी प्रवीण के घर पहुंचकर माता माधुरी देवी व पिता रामाश्रय दुबे को बधाई देना शुरू कर दिया। लोगों ने इस दौरान एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। पिता रामाश्रय दुबे ने बताया कि प्रवीण का पढ़ाई में मन कम क्रिकेट खेलने में ज्यादा रहता है। हमने भी अपने छोटे भाई लक्ष्मीकांत दुबे के यहां शहर में भेज दिया। लक्ष्मीकांत ने अपने सानिध्य में प्रवीण को अभ्यास कराया। कामयाबी का सारा श्रेय लक्ष्मीकांत को जाता है। माता माधुरी देवी ने बताया कि बचपन में प्रवीण जब अभ्यास करता था। उस दौरान कई खिड़की के शीशे टूट गए थे। स्वागत करने वालों में ग्राम प्रधान भूपेंद्र ¨सह, उमाशंकर, गिरजा शंकर, अनिल तिवारी, छविनाथ, सम्पूर्णानंद, अरुण कुमार, विजयी तिवारी, मनोज शामिल थे।


Blogger Comment
Facebook Comment