.

.

.

.
.

सठियांव चीनी मिल ऐसी तकनीक निजी मिल में भी नहीं होगी

16 मार्च को मुख्यमंत्री कर सकते हैं उद्घाटन
11 - 12 मार्च को होगा मास्टर ट्रायल 


सठियांव, आजमगढ : दी किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव के चालु होने के क्रम में आगामी 11 व 12 मार्च को मास्टर ट्रायल कर जो कमियां मिलें उसे ठीक कर लिया जाये इस आशय से प्रबन्धक निदेशक डा. बीके यादव ने  ने तमाम पहलुओं का गहनता से निरीक्षण किया।  उन्होंने बताया की अब मात्र फिनिशिंग  का कार्य बाकी है, जो तेजी से चल रहा है। मशीनों के ट्रायल के दौरान ब्वायलर अग्नि प्रवाह का कार्य लगातार लगभग एक सप्ताह से चल रहा है। अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश देते हुये उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री के चीनी मिल में आगमन व उद्घाटन की संभावित तिथि आगामी 16 है। इसको मद्देनजर रखते हुये आप लोगों को गुणवत्ता के साथ मानक का पूरा ख्याल रखते हुये कार्य सम्पन्न करना है। क्योंकि मुख्य मंत्री चीनी मिल के किसी भी हिस्से सहित आप पास के नवनिर्मित रोड, चैड़ीकरण व सुन्दरीकरण की जांच कर सकते हैं, यदि कहीं से किसी प्रकार की लापरवाही पायी जाती है तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने आगे कहा कि यह चीनी मिल आधुनिक तकनीकों से लैस है, इस प्रकार की चीनी मिल प्राइवेट सेक्टर में भी मिलना मुश्किल है। मिल तमाम तरह के आधुनिक उपकरण इंस्टाल कराये गये है। इस मौके मुख्य गन्ना विकास सलाहकार डा. आरसी पाठक, गन्ना सलाहकार लखनऊ डा. सुल्तान अहमद, मुख्य अभियंता पीके सिंह, अधिशासी अभियंता जीके सिंह, प्रधान प्रबन्धक एएस पोरस, मुख्य अभियंता चीनी मिल बीके सिंह, मुख्य रसायनविद् एनके वाजपेयी, मुख्य गन्नाधिकारी बीपी पाण्डेय, सहायक अभियंता एके पाण्डेय, आसवनी इकाई प्रभारी रविन्द्र सिंह, जिला गन्नाधिकारी साहब लाल यादव, ज्येष्ठ गन्ना विकास अशोक कुमार, कार्यदायी संस्था के प्रधान प्रबन्धक योगेश मलिक, साइट इंचार्ज सुरेश चैहान, विनोद कुमार, नवीन कुमार, सिद्धार्थ महाजन आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment