.

.

.

.
.

दो गांव ऐसे भी हैं जहां दो - दो ग्राम विकास अधिकारी कार्यरत

मुबारकपुर (आजमगढ़) : ग्राम पंचायतों में एक तरफ जहां विकास कार्याें को गति देने के जिम्मेदार ग्राम विकास अधिकारियों की कमी के चलते एक ग्राम विकास अधिकारी के जिम्मे चार से लेकर छः गांवों का जिम्मा है वहीं विकास खण्ड सठियांव के दो गांव ऐसे भी हैं जहां दो - दो ग्राम विकास अधिकारी कार्यरत हैं। इसके पीछे कारण क्या है इसके बारे में जिम्मेदार कर्मचारियों से पूछे जाने पर चैंकाने वाले तथ्य प्रकाश में आये हैं। विकास खण्ड सठियांव के नैठी व इब्राहीमपुर गांव में वर्तमान समय में दो-दो ग्राम विकास अधिकारी कार्यरत हैं। ग्राम पंचायतों के पिछले कार्यकाल से ही इन दोनों गांवों का जिम्मा ग्राम विकास अधिकारी विरेन्द्र राय के जिम्मे रहा है। वर्तमान कार्यकाल में ग्रामसभा इब्राहीमपुर में विरेन्द्र राय के कार्यरत रहने के बावजूद कृष्ण कुमार श्रीवास्तव व नैठी गांव में हरिशंकर सिंह ने चुने गये नये ग्राम प्रधानों का ग्राम पंचायत व ग्राम निधि आदि बैंक खातों का खुलवाना व विकास कार्याें को संचालन अपने हस्ताक्षरों से शुरु करा दिया है। जिसे लेकर ग्रामवासी अचम्भित हैं और इसके पीछे की वजह को तलाशने में जुट गये हैं। इस सम्बंध में प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी रामाधार सिंह ने बताया कि उक्त दोनों गांवों में वर्तमान में ब्लाक के रिकार्ड के अनुसार विरेन्द्र राय की नियुक्ति है। नैठी गांव के लिए हरिशंकर सिंह व इब्राहीपुर गांव के लिए कृष्ण कुमार श्रीवास्तव के नामों का प्रस्ताव इन गांवों में नियुक्ति के लिए जनपद मुख्यालय भेजा गया था किन्तु वहां से प्रस्ताव की संस्तुति हुए बिना ही दोनों कर्मचारी कैसे उन गांवों में कार्य कर रहे हैं यह जांच का विषय है, जांचोपरान्त यथोचित कार्यवाही की जायेगी। 




Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment