.

.

.

.
.

वेतन विसंगति को लेकर पी जी आई की नर्सों ने लिया सामूहिक अवकाश

किया सातवें वेतन आयोग के प्रस्तावों का विरोध


 मेहनगर,आजमगढ़ : प्रस्तावित सातवे वेतन आयोग के विरोध में राजकीय मेडिकल कालेज, चक्रपानपुर की सभी स्टाफ नर्सो ने एक दिन का सामूहिक अवकाश ले धरना किया और विरोध में नारे लगाए। उन्होंने बताया जा रहा है कि आल इण्डिया गर्वन्मेंटन  नर्सेज फेडरेशन, नई दिल्ली ने सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट पर विरोध प्रकट करते हुए कहा है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों में संशोधन किया जाए  और उसमे उन्हें भी शामिल किया जाये । उनकी उनकी मांगो  में रू 4600 पे ग्रेड का एरियर और उसी के अनुसार एचआरए व आवास उपलब्घ कराया शामिल है । नर्सों की  मांग है की उन्हें एजुकेशन लीव पेमेन्ट के साथ दिया जाए, इसके अतिरिक्त वर्दी भत्ता, नाइट एलाउन्स, रिस्क एलाउन्स, ओटी एलाउन्स, जेसीवी एलाउन्स तथा विशेष इन्क्रीमेन्ट भी दिया जाए। फेडरेशन की इन मांगों के समर्थन में उक्त सभी नर्सो ने एक दिन का सामूहिक अवकाश ले कर उक्त मांगों को लागू किए जाने की पुरजोर मांग की। नर्सो ने इस सम्बन्ध में एक ज्ञापन भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपा। इस अवसर पर अध्यक्ष शीबा टी0, महामंत्री संजू यादव, ममता सिंह, सुधा प्रकाश, विमला मसीह, संगीता गौतम, शक्ति, महेन्द्र कुमार, विन्दु यादव, संगीता यादव, रोली गुप्ता, ममता राय, अर्चना पाठक व रंजना सिंह उपस्थित थीं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment