.

एक करोड़ रूपए के बकाया में काट दी गयी जिला अस्पताल की बिजली

आजमगढ़ : सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र के जिला अस्पताल/मंडलीय अस्पताल की करीब एक करोड़ रुपये बकाए के चलते बिजली काट दी गई। इस शर्मनाक स्थिति से अस्पताल की सारी आवश्यक सेवाएं ठप हो गईं। इस कार्रवाई से मरीज व उनके परिजन तो परेशान दिखे वहीं अस्पताल परिसर में रह रहे डाक्टरों व कर्मचारियों के घरों में बिजली नहीं रही।
गौरतलब है जिला अस्पताल में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराए जाने के लिए हाफिजपुर स्थित 200 केवी उपकेंद्र से अंडरग्राउंड केबिल से व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पालीटेक्निक फीडर से भी 12 घंटे आपूर्ति की जाती है। दो दिन पूर्व जिले में आए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक एके सिंह ने राजस्व वसूली की धीमी गति पर नाराजगी क्या व्यक्त की। इसके बाद अधिकारियों के निशाने पर जिला अस्पताल ही आ गया। दिन में करीब 12.45 बजे दोनों तरफ से होने वाली आपूर्ति को बंद कर दिया गया। इससे अस्पताल में पेयजल आपूर्ति, ब्लड बैंक, सिटी स्कैन, एक्सरे सेवा बाधित हो गई। इसके अलावा अस्पताल परिसर में रह रहे लगभग 40-50 कर्मचारियों के घरों की भी बिजली गुल हो गई। बिजली विभाग की इस कार्रवाई से अस्पताल में अफरातफरी की स्थिति हो गई। इस प्रकरण में डा. वी. राम, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षकका कहना है कि बिजली विभाग के रिकार्ड के अनुसार जिला अस्पताल पर लगभग 95 लाख बकाया दिखाया जा रहा है जबकि पिछले दो वर्षों में लगभग 50 लाख रुपये बिल जमा कर दी गई। बिल बढ़ती गई लेकिन विभाग द्वारा पूर्व की जमा धनराशि का समायोजन नहीं किया गया। बजट के लिए शासन को लिखा गया है। मंगलवार तक बकाया बिल जमा करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी को पत्र भेजा जा रहा है। वहीँ
- एसके पांडेय, एसडीओ टाउन प्रथम कहते हैं कि रिकार्ड में लगभग 95 लाख बकाया बताया जा रहा है। जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा पूर्व में जमा बिल को ध्यान में रखा गया है। उसका समायोजन करने के बाद लगभग 66 लाख बकाया रह जा रहा है। एसआइसी द्वारा मंगलवार तक बिल जमा करने के लिए पत्र भेजा जा रहा है। शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment