.

आई पी एल : रॉयल चैलेंजर्स में आजमगढ़ का दबदबा

आजमगढ़ (एसएनबी)।  आईपीएल के नौवे संस्करण जिले के तीन खिलाड़ी जलवा बिखेरेंगे। इसमें दो खिलाड़ी तो पहले से ही आईपीएल खेल रहे हैं लेकिन प्रवीण दुबे का चयन पहली बार हुआ है। शनिवार को हुई बिक्री में आरसीबी की टीम ने प्रवीण को 35 लाख में खरीदा है।
बता दें  कि मूल रूप से जिले के सगड़ी तहसील के नेता पट्टी गांव निवासी प्रवीण दुबे बचपन से ही अपने चाचा के साथ जिला मुख्यालय पर रहे और यहीं से क्रिकेट की एबीसीडी सीखी। प्रवीण ने पहली बार 2012 इंटर यूनिर्वसिटी क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और वह मैन आफ द मैच चुना गया। इसके बाद 2013 में उनका चयन कर्नाटक की रणजी टीम में हो गया। अब तक प्रवीण रणजी में दो मैच खेले है जिसमें उन्होंने 16 रन बनाये। साथ ही दो विकेट हासिल किया। इसके अलावा वह कर्नाटक स्टेट टीम से अंडर 23 में भी खेल चुके हैं । इस टीम से प्रवीण ने चार मैच खेला और 235 रन बनाते हुए आठ विकेट हासिल किये। प्रवीण अपना आर्दश वीरेन्द्र सहवाग को मानता है। उन्होने पिता के प्रेरणा से क्रिकेट खेलना शुरू किया। दो अन्य खिलाडि़यों की बात करे तो जनपद के इकबाल अब्दुल्ला व सरफराज खां पहले से ही आईपीएल में अपना जलवा बिखेर रहे है लेकिन इस बार रायल चैलेन्जर्स बंैगलोर के दल में आजमगढ़ के यह तीनों खिलाड़ी प्रदर्शन करेंगें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment