.

आरगंम में होगा सितारों का संगम

जोरशोर से चल रही है तैयारी
फिल्म अभिनेता रघुवीर यादव करेंगे नाटक का मंचन
पोस्टर किया गया रिलीज

आजमगढ़। सूत्रधार संस्थान के बैनर तले आठ फरवरी से शुरू हो रहे आरंगम में सितारों का संगम देखने को मिलेगा। कार्यक्रम में देश के जाने माने नाट्य कलाकार भाग लेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों जोरशोर से चल रही है। गुरूवार को आयोजकों की बैठक डा. सीके त्यागी की अध्यक्षता में झारखण्डी निवास रैदोपुर मेें हुई। इसमें कार्यक्रम की रणनीति तय की गयी।
संस्था के सचिव रंगकर्मी अभिषेक पंडित ने कहा कि पिछले 10 सालों से प्रतिवर्ष आयोजित हो रहें इस वार्षिक नाट्य समारोह में अब तक कई राष्टीªय व अर्न्तराष्ट्रीय निर्देशक अपनी नाट्य प्रस्तुतियों के साथ शामिल हो चुकें है। जनपदवासियों को भी इस समारोह का बेसब्री से इन्तजार रहता है। अतः इस वर्ष आरंगम् को नाट्य प्रेक्षागृह से बाहर फैलाया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी 8 फरवरी से 21 फरवरी तक 11वें आरंगम् 2015-2016 का आयोजन होगा। पहले चरण में 8 से 12 फरवरी तक शहर के प्रतिष्ठित विद्यालयों शिवम् पब्लिक स्कूल, ज्याति निकेतन, प्रतिभा निकेतन, आनन्द मेमोरियल, सर्वोदय, टेनी टाट्स, महर्षि व चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में व 13 से 17 फरवरी तक नगरपालिका क्षेत्र के प्रमुख नुक्कड़ चौराहों पर नाट्य प्रदर्शनों का आयोजन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त चार दिवसीय कार्यक्रम 18 से 21 फरवरी तक मड़या स्थित शारदा टाकिज में किया जायेगा। इस 11वें आरंगम् की थीम विश्व शान्ति हैं। इस लिहाज से भी नाटकों का चयन किया गया है। जिसमें आतंकवाद की समस्या से जूझ रहें तीन व्यक्तियों पर आधारित सूर्यमोहन कुलश्रेष्ठ का नाटक मुन्तजि़र, प्रेम प्रदर्शन का सर्वोच्च उदाहरण लैला-मजनू (नौटंकी शैली) का मंचन आतमजीत सिंह के निर्देशन में, नीरज कुन्देर के निर्देशन में कर्णभारम् के साथ-साथ महाकवि निराला कृत राम की शक्ति पूजा का मंचन बनारस के प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला शैली में किया जायेगा। 11वें आरंगम् में इस बार सबसे महत्वपूर्ण नाट्य प्रस्तुति प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रघुबीर यादव के नाटक पियानों पर केन्द्रित होगी। ये नाटक ‘फेरेन्स कैरेन्थी’ के फ्रेंच नाटक ‘स्टाइनवे ग्रैंड’ पर आधारित है, जिसमें रघुबीर यादव को स्वयं प्रत्यक्ष अभिनय करतें हुये देखना आजमगढ़ के दर्शको को नई अनुभूति देगा। रघुबीर यादव ने मुंगेरीलाल के हसीन सपने, चाचा चौधरी, सलाम बाम्बे, बैंडिट क्वीन, दुश्मनी, लगान, पीपली लाइव, दिल्ली 6, पीकू इत्यादि फिल्मों में प्रमुख भूमिकाये निभाई है। इसके अतिरिक्त कई एकल व लोकशैली के का मंचन आरंगम् मे किया जायेगा। संस्था के अध्यक्ष डॉ. सीके त्यागी ने रंगकर्मी ममता पंडित को 11वें आरंगम् का संयोजक नियुक्त किया। साथ ही स्वागत समिति, आयोजन समिति, कार्यसमिति, के लिये नाम प्रस्तावित करने की जिम्मेदारी ममता पंडित को दी गयी। इसी क्रम में शनिवार को कार्यक्रम का पोस्टर जारी किय गया। डा. स्वस्ति सिंह, डा. एके सिंह, डा. अलका पांडेय, ममता पंडित व प्रवीण सिंह आदि उपस्थित थे।



Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment