22 में से 09 सीटों पर ही सत्तारूढ़ दल को मिली कामयाबी
आजमगढ़। आजमगढ़ जनपद ब्लॉक प्रमुख चुनाव में 19 सीटों पर हुए मतदान के बाद शाम तीन बजे के बाद परिणाम आने शुरू हो गये। अब तक आये परिणामों में समाजवादी पार्टी का सफाया साफ नजर आ रहा है। ब्लाक ठेकमा में निर्दल भूपेंद्र सिंह मुन्ना, मिर्जापुर में बसपा के बलवंत यादव, अजमतगढ़ में निर्दल वंदना सिंह, लालगंज में निर्दल आकांक्षा सिंह, मार्टीनगंज से भाजपा के सौरभ सिंह, फूलपुर में भाजपा की अर्चना यादव, तरवां में निर्दल आभा, जहानागंज में निर्दल संजय यादव जो की जेल में हैं ने जीत हासिल की। वहीँ तहबरपुर से विनीता यादव निर्दल ने कामयाबी हासिल की और पवई से रमाकांत यादव समर्थित सुर्जी देवी निर्वाचित हुए । वहीँ कोयलसा ब्लॉक में निर्दल कुमारी देवी चुनाव जीत गयी हैं। सपा को अब तक नौ सीट मिली है। हरैया जहां से सपा की भोलवा देवी ने जीत हासिल की है। अहिरौला से सपा के राजेश्वर ने कामयाबी हासिल की । पल्हनी से सपा के रन्नू यादव । सठियाओं से बसपा की श्वेता यादव व बिलरियागंज सपा के रमेश चन्द्र यादव चुनाव जीते । मेहनगर से सपा के कैलाश यादव। अतरौलिया से सपा के गुलाब चंद , रानी की सराय सपा की रुखसाना ,मुहम्मदपुर से सपा के फ़ाज़िल शेख ने सपा को रहत दी है। महाराजगंज से सपा के रुदल सोनकर और पल्हना में अवधेश यादव और श्यामदेव राजभर के बीच 28 -28 मत पा कर मामला बराबर का चल रहा था फिर सिक्का उछाल कर फैसला किया गया जिसमे बसपा प्रत्याशी श्यामदेव विजेता बने ।
कुल मिला कर 7 निर्दल , 03 बसपा , 03 भाजपा समर्थित और 09 समाजवादी पार्टी के पक्ष में परिणाम गया।
*ये परिणाम प्रथम दृष्ट्या हैं।
आजमगढ़। आजमगढ़ जनपद ब्लॉक प्रमुख चुनाव में 19 सीटों पर हुए मतदान के बाद शाम तीन बजे के बाद परिणाम आने शुरू हो गये। अब तक आये परिणामों में समाजवादी पार्टी का सफाया साफ नजर आ रहा है। ब्लाक ठेकमा में निर्दल भूपेंद्र सिंह मुन्ना, मिर्जापुर में बसपा के बलवंत यादव, अजमतगढ़ में निर्दल वंदना सिंह, लालगंज में निर्दल आकांक्षा सिंह, मार्टीनगंज से भाजपा के सौरभ सिंह, फूलपुर में भाजपा की अर्चना यादव, तरवां में निर्दल आभा, जहानागंज में निर्दल संजय यादव जो की जेल में हैं ने जीत हासिल की। वहीँ तहबरपुर से विनीता यादव निर्दल ने कामयाबी हासिल की और पवई से रमाकांत यादव समर्थित सुर्जी देवी निर्वाचित हुए । वहीँ कोयलसा ब्लॉक में निर्दल कुमारी देवी चुनाव जीत गयी हैं। सपा को अब तक नौ सीट मिली है। हरैया जहां से सपा की भोलवा देवी ने जीत हासिल की है। अहिरौला से सपा के राजेश्वर ने कामयाबी हासिल की । पल्हनी से सपा के रन्नू यादव । सठियाओं से बसपा की श्वेता यादव व बिलरियागंज सपा के रमेश चन्द्र यादव चुनाव जीते । मेहनगर से सपा के कैलाश यादव। अतरौलिया से सपा के गुलाब चंद , रानी की सराय सपा की रुखसाना ,मुहम्मदपुर से सपा के फ़ाज़िल शेख ने सपा को रहत दी है। महाराजगंज से सपा के रुदल सोनकर और पल्हना में अवधेश यादव और श्यामदेव राजभर के बीच 28 -28 मत पा कर मामला बराबर का चल रहा था फिर सिक्का उछाल कर फैसला किया गया जिसमे बसपा प्रत्याशी श्यामदेव विजेता बने ।
कुल मिला कर 7 निर्दल , 03 बसपा , 03 भाजपा समर्थित और 09 समाजवादी पार्टी के पक्ष में परिणाम गया।
*ये परिणाम प्रथम दृष्ट्या हैं।

Blogger Comment
Facebook Comment