आजमगढ। अतरौलिया रोड़बेज के पास सड़क दुर्घटना में तीन बच्चे सहित आठ लोग घायल हो गये। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताते है कि आजमगढ़ की तरफ से आ रही सरकारी बस व अम्बेडकर नगर की तरफ से आ रहे आटो की अतरौलिया कस्बे में आमने सामने टक्कर हो गयी।दुघर्टना में आटो सवार महाराजगंज थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव निवासी उदयभान राजभर, पूनम पत्नी उदयभान, अंशिका 6, अंश 3, सोहनी 2, प्रियका, अमित राजभर 35 त्रिलोकी 60 व चालक सबर पुत्र रफीक निवासी देउरपुर गम्भीर रूप से घायल हो गए । घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment